होलिका दहन स्थल को लेकर विवाद

पैठगांव का मामला, प्रधान पुत्र के खिलाफ थाने में शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 01:11 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 01:11 AM (IST)
होलिका दहन स्थल को लेकर विवाद
होलिका दहन स्थल को लेकर विवाद

संसू, हाथरस : मुरसान में हाल ही में कब्जा मुक्त कराई गई पंचायत की जगह पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को हंगामा खड़ा हो गया। एक पक्ष ने गांव के प्रधान पर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया। प्रधान का कहना है कि जगह होलिका दहन स्थल का है।

गांव के आबादी क्षेत्र में 0.0230 हेक्टेयर भूमि होलिका दहन के लिए चिह्नित है। इस जगह पर कई साल से गांव के ही कुछ लोगों का कब्जा था। प्रधान कला देवी के बड़े बेटे महेशचंद्र शर्मा उनके प्रतिनिधि हैं तथा वे ही सारा काम देखते हैं। महेशचंद्र ने थाना दिवस में शिकायत कर जगह को कब्जामुक्त कराने की मांग की थी। 19 जनवरी को जगह को कब्जा मुक्त किया गया था। महेशचंद्र शर्मा का कहना है कि यह जगह गड्ढे में है। इसलिए यहां बाउंड्री कराकर मिट्टी डलवाने का काम होना है। यह काम ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। मंगलवार की सुबह काम शुरू होते ही आसपास के कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इनमें से केशवदेव का आरोप है कि ग्राम प्रधान निजी उपयोग के लिए जगह पर कब्जा कर रहे हैं। केशवदेव ने कहा कि यह जगह होलिका दहन की है। वाद-विवाद पर नौबत मारपीट तक पहुंच गई। सूचना पर पीआरवी पहुंची तथा काम रुकवा दिया। पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्षों को बुलाया है। ग्राम प्रधान का कहना है कि वे भी मान रहे हैं कि जगह होलिका दहन की है। गांव के हित के लिए ही जगह को समतल कराया जा रहा है। महेशचंद्र शर्मा ने कहा कि वे इस संबंध में उच्च अधिकारियों से मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी