कांग्रेसियों ने दिया धरना, पुलिस से खींचतान

जिला व शहर कांग्रेस कमेटी सहित अन्य फ्रंटल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने खाद की कमी को लेकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 12:01 AM (IST)
कांग्रेसियों ने दिया धरना, पुलिस से खींचतान
कांग्रेसियों ने दिया धरना, पुलिस से खींचतान

संवाद सहयोगी, हाथरस: जिला व शहर कांग्रेस कमेटी सहित अन्य फ्रंटल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने खाद की कमी को लेकर बस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति केंद्र पर धरना दिया। धरना प्रदर्शन के बाद सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन करने के दौरान पुलिस से कांग्रेसियों की खींचतान हो गई। पुलिस ने अधजले पुतले को छीनकर बुझा दिया।

धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। सबसे ज्यादा किसानों का शोषण हो रहा है। बार्डर पर अपनी मांग को लेकर महीनों धरने पर बैठने पर तमाम किसानों की मौत हो जाती है। उसके बाद जाकर सरकार कृषि कानून को वापस लेती है। आखिर जिन किसानों की मौत हुई,उसके लिए कौन जिम्मेदार है। धरना स्थल पर नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद कांग्रेसी एकत्रित होकर आगरा रोड सादाबाद गेट पुलिस चौकी के निकट पुन: एकत्रित हो गए। जहां कांग्रेसियों की पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस कार्रवाई के विरोध में जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेसी जमीन पर बैठ गए। केंद्र और प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। इसी दौरान कुछ कांग्रेसी कागज का पुतला बनाकर ले आए और उसमें आग लगा दी, जिससे वहां माहौल गर्म हो गया। पुलिस कर्मियों ने आनन फानन अधजले पुतले को कांग्रेसियों से छीनकर बुझा दिया। धरना प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मथुरा प्रसाद, एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा, पीसीसी अनुज कुमार संत, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य विपिन अग्निहोत्री, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सलमा बेगम, एससी एसटी के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह, जैनुद्दीन जैन एडवोकेट, हरि शंकर वर्मा, राधेश्याम अग्निहोत्री, गिर्राज सिंह गहलोत सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

इनकी सुनो

धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने के बाद कांग्रेसियों ने कुछ कागजों में आग लगा दी। जिन्हें छीनकर पुलिसकर्मियों ने बुझा दिया। पुतला दहन नहीं हुआ है।

रवेंद्र कुमार दुबे, इंस्पेक्टर,कोतवाली सदर।

chat bot
आपका साथी