कांग्रेसियों ने आयरन लेडी को याद किया

जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने आयोजित किए अलग-अलग कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:40 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:40 AM (IST)
कांग्रेसियों ने आयरन लेडी को याद किया
कांग्रेसियों ने आयरन लेडी को याद किया

संवाद सहयोगी, हाथरस : देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर उनकी उपलब्धियों का बखान किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के सादाबाद गेट स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव पंडित ब्रह्मदेव ने इंदिरा की दूरदृष्टि और पक्के इरादे की प्रशंसा की। पंडित रिषी कुमार कौशिक, गो¨वद शरण चतुर्वेदी, अवधेश बख्शी, अजीत गोस्वामी, प्रमोद शर्मा, बालकिशन नरूला, जितेंद्र गौतम आदि उपस्थित थे। कोमल कॉम्पलेक्स में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव योगेश कुमार के कार्यालय पर इंदिरा की जयंती मनाई गई। यहां देवानंद, राजेश, रश्मि, सोनम, सतेंद्र कुमार, दीपक ¨सह आदि उपस्थित थे।

शहर कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा गांधी की जयंती इंदिरा गांधी पार्क रवि कुंज आगरा रोड पर मनाई। काव्य गोष्ठी एवं विचार गोष्ठी के माध्यम से आयरन लेडी को याद किया गया। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य गिरिराज ¨सह गहलोत ने व संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व बीडीओ केडी शर्मा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि सदर पीसीसी बीना गुप्ता एडवोकेट थे। कवि अनिल बौहरे, श्यामबाबू ¨चतन, वासुदेव उपाध्याय, बाबा देवी ¨सह निडर, भजनलाल आदि ने काव्य पाठ किया। नारायण प्रसाद पिप्पल, यशोदा कुमारी, हरिशंकर वर्मा, कपिल नरूला, शिवम कौशिक, संतोष उपाध्याय, तुषार कुमार, खुशी कुमारी, प्रेम ¨सह आदि मौजूद थे।

नेहरू युवा संगठन, नगला देशराज में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर गांव नगला देशराज में विचार गोष्ठी हुई। संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्रपाल ¨सह ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुरेंद्र पाल ¨सह व जितेंद्र कुमार ने भी उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कौमी एकता की शपथ भी दिलायी गई। विश्वेंद्र प्रताप ¨सह, योगेश कुमार, निर्मला धनगर, रामवीर, नरेंद्र कुमार, मोक्षा, प्रीती, शालू, योगेंद्र, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

सिकंदराराऊ : इंदिरा गाधी का जन्मदिन यहां राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। काग्रेसियों ने जीटी रोड स्थित कार्यालय पर गोष्ठी में इंदिरा को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी और उनके आदशरें पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाउपाध्यक्ष जहीरुद्दीन पीरजादा ने तथा संचालन हसीन खा ने किया।

पीसीसी एवं सेवादल जिला चीफ जगतवर्ती पाठक ने कहा कि इंदिरा गाधी अभूतपूर्व व्यक्तित्व थीं। वह दृढ़ इरादो वाली महिला थीं। उनके अंदर निर्णय लेने की अकूत क्षमता थी। जीवन भर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए संघर्ष करती रहीं। देश की खातिर बलिदान हो गयीं।

नगर अध्यक्ष हसीन खा ने कहा कि बाग्लादेश की स्थापना में इंदिरा गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राशिद कुरैशी, आदिल कुरैशी, निखिलवर्ती पाठक, अब्दुल्ला कुरैशी, दुर्गपाल सिंह, नमन यादव, राकेश कुमार, प्रशान्त चौहान, ललित कुमार आदि मौजूद थे।

हसायन : कस्बा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी का जन्मदिन काग्रेस के पीसीसी सदस्य शरारुद्दीन कुरैशी के आवास पर मनाया गया। सगीर अहमद, लखन बिहारी, अशोक कुमार, किशोरी लाल आदि उपस्थित रहे।

फोटो-50 :

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरागाधी की जयंती मनाते जगतवर्ती पाठक एवं अन्य।

chat bot
आपका साथी