कांग्रेसियों ने मोदी के जन्मदिन पर पकौड़े तले और बूट पालिश की

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया सिकंदराराऊ व सासनी में किया गया सियासी ड्रामा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:27 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 03:27 AM (IST)
कांग्रेसियों ने मोदी के जन्मदिन पर पकौड़े तले और बूट पालिश की
कांग्रेसियों ने मोदी के जन्मदिन पर पकौड़े तले और बूट पालिश की

टीम जागरण, हाथरस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। सिकंदराराऊ में कांग्रेसियों ने पकौड़े तलकर, बूट पॉलिश कर प्रदर्शन किया।

सिकंदराराऊ में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष निखिलवर्ती पाठक के नेतृत्व में जीटी रोड पर पकौड़े तल कर तथा बूट पालिश कर नारेबाजी की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी युवा कांग्रेस यतेंद्र मुकदम चतुर्वेदी व जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य रहे।

जिला प्रभारी चतुर्वेदी ने कहा कि सात वर्ष में बेरोजगारी दर 10.3 फीसद के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है, लेकिन अब भी नरेंद्र मोदी सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार सरकारी संस्थानों को गिरवी रख रही है। औने-पौने दामों में बेच रही है, जिससे आने वाले दिनों में रोजगार के अवसर समाप्त होंगे। युवा जिलाध्यक्ष मथुरा प्रवीण ठाकुर, प्रदेश सचिव प्रभारी हाथरस अमित सिंह दिवाकर, बीना गुप्ता, नगराध्यक्ष हसीन खान आदि मौजूद थे।

सासनी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने बेरोजगारी को लेकर बिगुल फूंका। प्रदर्शन करने वालों में कुलदीप सिंह, भानु, रोहित पुष्कर, योगेश कुमार, अजीत कुमार, आकाश सौरभ डा. कासिम आदि शामिल थे। भाजपा सरकार में बेलगाम है महंगाई : देवेंद्र

संसू, सादाबाद : समाजवादी पार्टी के हर बूथ पर चौपाल करो, हर बूथ पर यूथ कार्यक्रम के तहत गांव लोधई में रामेश्वर बघेल के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सपा शासन के कार्यों का बखान करते हुए लोगों से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया। पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने सपा के कार्यकाल में हुए कामों को गिनाते हुए भाजपा की नीतियों से आगाह किया। केंद्र तथा प्रदेश सरकार पर महंगाई को लेकर तंज कसा। कहा कि सपा की सरकार आने पर रसोई से लेकर पेट्रोलियम पदार्थ तक की कीमत कम कराई जाएगी। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भगत सिंह, विधानसभा क्षेत्र महासचिव सुभाष चौधरी, कैलाश ठेनुआ, केके प्रधान, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी