जमकर उड़ा रंग और गुलाल, थिरके लोग

शनिवार को होली मिलन समारोहों की धूम रही। सरकारी कार्यालयों में भी एक-दूसरे को बधाई दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 11:39 PM (IST)
जमकर उड़ा रंग और गुलाल, थिरके लोग
जमकर उड़ा रंग और गुलाल, थिरके लोग

जासं,हाथरस: शनिवार को होली मिलन समारोहों की धूम रही। सरकारी कार्यालयों में भी एक-दूसरे को गुलाल लगाया। दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी कार्यक्रम किए। वहीं, फिल्मी गीतों पर लोग थिरकते हुए नजर आए।

रविवार को होली का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में शाम को सरकारी कार्यालयों में होली का दौर चला। वहीं एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी गई। इधर, संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के होली मिलन समारोह में भजन संध्या एवं प्रसादी वितरण नवग्रह मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, अविन शर्मा एवं समाज सेवी रवि चौहान का स्वागत किया गया। भजनों का आनंद लिया। इस मौके पर उपवेश कौशिक, दीपक भारद्वाज, राहुल देव शर्मा, शैलेंद्र सांवलिया, मनमोहन अग्निहोत्री, कृष्णा कुमार शर्मा, गोपाल सांवलिया, शिवम सांवलिय, प्रवीण वाष्र्णेय, अंकुर माहेश्वरी मौजूद रहे।

इधर, श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज में होली मिलन समारोह हुआ। इसमें संजय मिश्रा, लवी वाष्र्णेय, कमल दुबे, नीरज वर्मा, सुनीता गुप्ता, नूतन सौंखिया, राधा ओवराय, नीरज सागर, पवन शर्मा, आइके राना ने होली गीत सुनाए। डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने शिक्षा के प्रति चुनौतियों को स्वीकारने पर जोर दिया। संचालन सारिका सोनी व बबिता भारद्वाज ने किया। आभार प्रधानाचार्य नीरू गुप्ता ने व्यक्त किया। वहीं, राजरानी मेहरा गेस्ट हाउस में पत्रकार व प्रशासन का होली मिलन समारोह हुआ। मंचासीन पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय, सदर विधायक हरीशंकर माहौर रहे। अध्यक्षता अतुल नारायण कुलश्रेष्ठ ने की। डीएम रमेश रंजन व एसपी विनीत जायसवाल का भी स्वागत किया। कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं।

chat bot
आपका साथी