अधिष्ठापन समारोह में छाया डांडिया नृत्य

अग्रवाल मेला का आकर्षक रही स्टाल व प्रदर्शनी नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों का किया गया स्वागत।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:19 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:19 AM (IST)
अधिष्ठापन समारोह में छाया डांडिया नृत्य
अधिष्ठापन समारोह में छाया डांडिया नृत्य

संवाद सहयोगी, हाथरस : एक दिवसीय दीपावली मेला एवं अधिष्ठापन समारोह का आयोजन अलीगढ़ रोड स्थित केला फार्म पर किया गया। इसमें अग्रवाल महिला सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितु सिघल को पूर्व अध्यक्ष शिल्पी गर्ग ने सम्मानित किया। इसके बाद अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित टीम का स्वागत किया।

इस टीम में गुंजन गर्ग उपाध्यक्ष, अंजना गर्ग सचिव, कृतिकास तायल कोषाध्यक्ष, रीनू बंसल सहसचिव, इला जैन कोआर्डिनेटर शामिल रहीं। दीपावली मेले का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर शिल्पा अग्रवाल, श्वेता दिवाकर, डा.गुलाटी द्वारा किया गया। मेले में डांडिया की शानदार प्रस्तुति दी गई। मेले में स्टाल, गेम्स, नए-नए सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें पारुल बंसल, राधा सिघल, नीरू अग्रवाल, रीना बंसल, रेखा बंसल, सरोज गर्ग, शशि अग्रवाल, गीता तायल, सुनीता, कल्पना, हिना, नेहा मौजूद रहीं। आजादी के अमृत महोत्सव के लिए टीमें गठित

जासं, हाथरस : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव चेतना सिंह के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार हाथरस, सादाबाद, सिकंदराराऊ व सासनी द्वारा तहसील विधिक सेवा समिति में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अमीनों टीमें गठित की गईं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जनपद में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, सफाई कर्मियों की टीमें गठित की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह ने जनपद में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की टीमें गठित की हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह के नेतृत्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिका द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित करके जनता को पंफ्लेट बांटे गए। प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण, समाज सेवीगण, पैनल अधिवक्ता, विधि छात्र, जनसुनवाई केंद्र संचालक एवं अन्य सहयोगियों द्वारा शहर-शहर, कस्बा, गली मोहल्लों में जनमानस को घर-घर जाकर विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी दी गई व पंफ्लेट बांटे गए।

chat bot
आपका साथी