लाभार्थियों को चेक व आवास की दीं चाबियां

प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद के परिसर में कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 12:56 AM (IST)
लाभार्थियों को चेक व आवास की दीं चाबियां
लाभार्थियों को चेक व आवास की दीं चाबियां

हाथरस: प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद के परिसर में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवासों की चाबियां प्रदान की।

पालिकाध्यक्ष सरोज देवी , अधिशासी अधिकारी डा. ब्रजेश कुमार एवं सभासदों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाएं पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। राणा ने कहा कि प्रदेश के चार वर्ष कुशलता पूर्वक पूर्ण हुए हैं। इन चार वर्षों में सरकार ने प्रदेश की तस्वीर को बदलने का कार्य किया है। प्रदेश सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में प्रदेश में सर्वाधिक विकास कार्य कराए हैं। उत्तर प्रदेश में जो वर्षों में न हो पाया वह योगी सरकार ने चार वर्ष में कर दिखाया है। सरकार की करनी एवं कथनी में कोई अंतर नहीं है। सरकार ने जनता से जो वादे किए है, वह उनको पूर्ण करने में जुटी हुई है। सरकार ने जनता के लिए आवास , शौचालय , बिजली , शुद्ध पेयजल एवं गैस कनेक्शन आदि योजनाओं को लागू किया है, जिसका लाभ जनता ले रही है। केंद्र सरकार ने जो किसान बिल लागू किए है । वह किसानों के हित में लागू किए गए है। इससे के बीच से बिचौलिए एवं दलाल बाहर हो गए है। किसानों को उसके अनाज का सीधा मूल्य मिलेगा।

अधिशासी अधिकारी डा. बृजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नगर में काफी विकास कार्य कराए हैं, जो पूर्व में नहीं हुए है। प्रदेश सरकार द्वारा सिकंदराराऊ नगर की कायाकल्प करने का कार्य किया है ।

इस मौके पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, पालिका अध्यक्ष सरोज देवी , नीरज वैश्य , हसायन चेयरमैन पति चन्द्र प्रकाश माहौर , मीरा माहेश्वरी , सुनील गुप्ता , कमलेश शर्मा , देवदत्त वर्मा , मनोज पंडित , रामदास वाल्मीकि, देवेंद्र दीक्षित शूल, राजवीर कुशवाह, अनिल ठाकुर , अजय गोल, गोविद चौहान , संतोष पौरुष, शशि वाल , मुकुल गुप्ता मुशीर कुरैशी, सूरज बघेल , राजेन्द्र सूफी , उदय प्रताप सिंह ,यादराम छोकर , कपिल कुमार, सत्य प्रकाश बघेल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी