हाथरस में शराब की दुकानों पर दूसरे दिन भी चेकिग

पड़ोसी जनपद अलीगढ़ में शराब पीने से 30 लोगों की मौत के बाद हाथरस में भी चेकिंग अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 11:45 PM (IST)
हाथरस में शराब की दुकानों पर दूसरे दिन भी चेकिग
हाथरस में शराब की दुकानों पर दूसरे दिन भी चेकिग

जागरण संवाददाता, हाथरस: पड़ोसी जनपद अलीगढ़ में शराब पीने से 30 लोगों की मौत के बाद हाथरस प्रशासन हलकान है। शासन के निर्देश पर डीएम ने पुलिस और प्रशासन के अलावा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर शराब की दुकानों पर सघन चेकिग के दिशा-निर्देश दिए हैं। शु्क्रवार के बाद शनिवार को भी सघन चेकिग की गई।

सिकंदराराऊ में की गई सघन चेकिग

सिकंदराराऊ: अलीगढ़ में जहरीली शराब के पीने से हुई मौतों के बाद आबकारी विभाग व पुलिस सक्रिय हो गई है। संयुक्त रूप से होटल ,ढाबों, बीयर व शराब की दुकानों पर सघन चेकिग की गई । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत शनिवार को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह व आबकारी निरीक्षक रामसरोज द्वारा संयुक्त रूप से देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर सघन चेकिग अभियान चलाया गया । टीम ने देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर पहुंचकर शराब के ठेकों के लाइसेंस, स्टाक रजिस्टर तथा ठेकों पर मौजूद स्टाफ की जांच पड़ताल कर सेल्समैनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन करके चेक किया गया तथा शराब के ठेका परिसरों व केंटीन की चेकिग कर निर्धारित मात्रा में ही शराब रखने के लिए निर्देशित किया गया। चंदपा पुलिस ने सघन चेकिग अभियान चलाया। एसआइ रामदेव सिंह ने बघना रोड और बिसाना में देशी शराब के ठेके को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद स्टाक का भी मिलान किया गया। बार कोड के जरिये शराब के स्टाक की जानकारी ली गई। इस मौके पर एसआइ धीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मवीर, कांस्टेबल अरुण, कांस्टेबल रमन यादव भी मौजूद रहे।

-

chat bot
आपका साथी