मंडल में चार एसडीओ के कार्यक्षेत्र बदले

बिजली विभाग में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मंडल में चीफ इंजीनियर मुकुल सिघल ने छह एसडीओ के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। अलीगढ़ हाथरस एटा में तबादले किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:32 AM (IST)
मंडल में चार एसडीओ के कार्यक्षेत्र बदले
मंडल में चार एसडीओ के कार्यक्षेत्र बदले

जासं, हाथरस : बिजली विभाग में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मंडल में चीफ इंजीनियर मुकुल सिघल ने छह एसडीओ के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। अलीगढ़, हाथरस, एटा में तबादले किए गए हैं।

गृह जनपद अलीगढ़ के सहायक अभियंता सोमेश कुमार वर्मा को विद्युत परीक्षण खंड हाथरस में सहायक अभियंता विद्युत परीक्षणशाला द्वितीय से सहायक अभियंता राजस्व विद्युत वितरण खंड सासनी का चार्ज दिया गया है। अलीगढ़ निवासी सुरेंद्र सिंह को एसडीओ द्वितीय से हटाकर एसडीओ द्वितीय विद्युत परीक्षण खंड हाथरस भेजा है। वहीं कानपुर नगर निवासी सहायक अभियंता विशाल निषाद को सहायक अभियंता विद्युत वितरण मंडल हाथरस से एसडीओ विद्युत नगरीय वितरण प्रथम हाथरस का चार्ज दिया है। वहीं आगरा निवासी सहायक अभियंता नरेंद्र प्रकाश को एसडीओ विद्युत वितरण खंड द्वितीय अलीगढ़ से एसडीओ विद्युत वितरण खंड प्रथम सादाबाद का चार्ज दिया है। बुलंदशहर निवासी एसडीओ देवेंद्र कुमार को सिकंदराराऊ से हटाकर एसडीओ द्वितीय एटा बनाकर भेजा है। मथुरा निवासी दुर्गेश कुमार को सादाबाद से हटाकर एसडीओ अलीगढ़ विद्युत वितरण खंड षष्टम बनाया गया है। कोविड नियमों के तहत हुई कालेजों में परीक्षा

संस, हाथरस : कोरोना संकट के बीच शनिवार से डा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों की परीक्षाओं का आगाज हो गया। कोविड नियमों का पालन सख्ती से कराया गया।

शहर के पीसी बागला महाविद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज कुरसंडा व राजकीय डिग्री कालेज महाराणा प्रताप को नोडल केंद्र बनाया गया है। शनिवार को भी नोडल केंद्रों से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र लेने के लिए पहुंचे। पहले दिन एमए फाइनल सैन्य अध्ययन व गृह विज्ञान की परीक्षा हुई। शनिवार को सिर्फ सुबह की पाली में परीक्षा कराई गई।

chat bot
आपका साथी