सीबीएसई: 12वीं में बिना परीक्षा पास, अब आगे की चुनौती

शुक्रवार दोपहर जारी किया हुआ परिणाम कोविड महामारी के कारण इस बार नहीं हुईं बोर्ड परीक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:40 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:40 AM (IST)
सीबीएसई: 12वीं में बिना परीक्षा पास, अब आगे की चुनौती
सीबीएसई: 12वीं में बिना परीक्षा पास, अब आगे की चुनौती

संवाद सहयोगी, हाथरस : सीबीएसई ने शुक्रवार दोपहर को बारहवीं का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बिना परीक्षा लगभग सारे विद्यार्थी पास कर दिए गए हैं। खबर लिखे जाने तक किसी विद्यालय से फेल विद्यार्थी के बारे में सूचना नहीं मिली थी। बिना मेहनत बेहतर परिणाम देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल सलेमपुर की छात्रा मीना सेंगर ने जिले में सर्वाधिक 97.8 फीसद अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई दी और भविष्य की योजना पर बातचीत की।

करीब डेढ़ साल से कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई व यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई। विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाया गया। कोरोना महामारी के बाद भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी अपनी तैयारियों में जुटे रहे। महामारी का संक्रमण कम न होने पर सीबीएसई ने परीक्षाओं को न कराने का निर्णय लिया। कई दिन से इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को वह घड़ी आ ही गई। दोपहर दो बजे बोर्ड ने वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया। कोविड काल में बेहतर परिणाम, वह भी बिना मेहनत विद्यार्थियों को गद्गद कर गया। गुरुजनों की कृपा से परीक्षार्थियों को काफी अच्छे अंक मिले हैं। कमजोर और औसत दर्जे के विद्यार्थियों का भी रिजल्ट शानदार रहा। लड़कियों का दिखा दबदबा

12वीं के परिणाम में टाप टेन परीक्षार्थियों की सूची में 31 विद्यार्थी शामिल हैं जिसमें 09 छात्र व 22 छात्राएं हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि छात्राएं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ घर के कामकाज में भी समय देती हैं। इसके बाद भी हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। 12वीं का परिणाम बेहतर रहने से विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब विद्यार्थी अपने भविष्य की उड़ान भरेंगे। टाप टेन परीक्षार्थियों की सूची

क्रम, विद्यार्थी, अंक प्रतिशत, विद्यालय

1, मीना सेंगर, 97.8, श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल सलेमपुर

2, मलिशका गोयल, 97.6, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल हाथरस

3, आस्था, 97.00, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल हाथरस

3, शिवानी सिंह, 97.00, श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल सलेमपुर

3, हिमानी गौतम, 97.00, सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज हाथरस

3, प्रेम गौतम, 97.00, बीएस पब्लिक स्कूल सादाबाद

4, दीपांशी वाष्र्णेय, 96.8, आरपीएम पब्लिक स्कूल कोटा रोड हाथरस

4, ब्रजेश, 96.8, श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल सलेमपुर

5, पृथ्वी चौधरी, 96.4, सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक इंटर कालेज

5, कामिनी, 96.4, संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल सादाबाद

6, वंशिका अग्रवाल, 96.2 बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल हाथरस

6, जिज्ञासा अग्रवाल, 96.2, सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज

6, कृतिका शर्मा, 96.2, सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज

6, शीतल चौधरी, 96.2, संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल सादाबाद

6, आदेश चाहर, 96.2, संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल सादाबाद

6, पंकज पाठक, 96.2, आरबीएस पब्लिक स्कूल मुरसान

7, रूद्राक्षी सेंगर, 96.00,श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल सलेमपुर

8, छवि राजपूत, 95.8, आरपीएम पब्लिक स्कूल कोटा रोड हाथरस

8, आदित्य, 95.8, जवाहर नवोदय इंटर कालेज अगसौली

9, प्रिया, 95.6, जवाहर नवोदय इंटर कालेज अगसौली

9, कंचन, 95.6, जवाहर नवोदय इंटर कालेज अगसौली

9, श्रेया, 95.6, जवाहर नवोदय इंटर कालेज अगसौली

9, कृषिका अग्रवाल, 95.6, आरपीएम पब्लिक स्कूल कोटा रोड हाथरस

9, प्रिया वर्मा, 95.6, आरपीएम पब्लिक स्कूल कोटा रोड हाथरस

9, अभय सिंह, 95.6 संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल सादाबाद

9, प्राची वाष्र्णेय, 95.6, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल हाथरस

9, परी भारद्वाज, 95.6, राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर इंटर कालेज

9, नेहा सिंह, 95.6, राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर इंटर कालेज

9, अंशी वाष्र्णेय, 95.6, अमोल चंद्र पब्लिक इंटर कालेज सिकंदराराऊ

10, उमा सेंगर, 95.4, श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल सलेमपुर

10, शैजल वाष्र्णेय, 95.4, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल हाथरस

chat bot
आपका साथी