डीजल चोरी प्रकरण में सहायक मैकेनिक समेत तीन पर मुकदमा

रोडवेज के वर्कशाप से बुधवार की रात पानी की बोतलों में भरे 62 लीटर डीजल दो बोरियों में बाहर ले जाते समय पकड़ा गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 04:08 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 04:08 AM (IST)
डीजल चोरी प्रकरण में सहायक मैकेनिक समेत तीन पर मुकदमा
डीजल चोरी प्रकरण में सहायक मैकेनिक समेत तीन पर मुकदमा

जासं, हाथरस : रोडवेज की वर्कशाप में चार दिन पहले डीजल चोरी प्रकरण में कोतवाली सदर में सहायक मैकेनिक सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इन पर शक के आधार पर कार्रवाई की गई है। पानी की बोतलों में 62 लीटर डीजल पकड़े जाने का वीडियो वायरल हुआ था।

बुधवार की रात तीन बजे वर्कशाप से 62 लीटर डीजल दो बोरियों में ले जाते समय बरामद किया गया था। इस घटना के बाद विभाग में खलबली मच गई थी। गुरुवार को सीनियर फोरमैन धर्मवीर सिंह की ओर से शक के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। इसमें सहायक मैकेनिक मुकेश कुमार के अलावा धुलाई व सफाई ठेकेदार अमरदीप सिंह व गेट मैन विशंभर दयाल को नामजद किया गया था। इसके बाद आरएम मो. परवेज व सेवा प्रबंधक विनोद कुमार ने एआरएम शशिरानी के साथ पूरी घटना की जानकारी ली, फिर सहायक मैकेनिक मुकेश कुमार व डीजल बाबू विजय सिंह को निलंबित कर दिया था। वहीं गेटमैन विश्वंभर दयाल को हटा दिया था। सफाई का ठेका निरस्त कर अमरदीप सिंह को भी हटा दिया गया था। इस मामले की विभागीय जांच के साथ तहरीर के आधार पर पुलिस भी जांच कर रही थी। पुलिस ने चार दिन की जांच के बाद रविवार की रात को मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस जांच में भी यह आरोपित पाए गए हैं। कोतवाल अरविद राठी ने बताया कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब इनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक मो. परवेज का कहना है कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने होने के बाद विभागीय जांच भी जारी रहेगी। पुलिस की रिपोर्ट और विभागीय जांच के बाद ही इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी। दो कर्मचारियों को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। गेटमैन व सफाई ठेकेदार को हटा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी