पूजन कर समाज में बेटियों का महत्व बताया

रविवार को बेटी दिवस मनाया गया। इस मौके पर कन्याओं का पूजन किया गया और समाज में उनके महत्व को रेखांकित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:23 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:23 AM (IST)
पूजन कर समाज में बेटियों का महत्व बताया
पूजन कर समाज में बेटियों का महत्व बताया

जासं, हाथरस : रविवार को बेटी दिवस मनाया गया। इस मौके पर कन्याओं का पूजन किया गया और समाज में उनके महत्व को रेखांकित किया गया। स्कूलों में आनलाइन एक्टिविटी कराई गईं।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ भाजपा ब्रज क्षेत्र की सह संयोजक शालिनी पाठक ने कन्या पूजन के बाद कहा कि बेटा भाग्यशाली लोगों के यहां पैदा होते हैं मगर जो माता-पिता सौभाग्यशाली होते हैं, उनके घर में बेटी जन्म लेती है, जिसका जीता जागता उदाहरण नगला ठाकुर की रहने वाली बेटी उर्वशी सेंगर हैं, जिसने यूपीएससी की परीक्षा में बेहतर रैंक पाई है। आज उनके गांव जाकर सभी ग्राम वासियों से मुलाकात की। आज जो मां-बाप बेटियों को बोझ समझते हैं, उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बेटों की तरह बेटियों को भी आगे बढ़ाया जाए।

जिला संयोजक डा. ऊषा पाठक ने कहा कि आज उर्वशी सेंगर समाज में बेटियों के लिए एक जीता जागता उदाहरण बनी हैं। इस दौरान विधि पाराशर, तोशिका, हिताक्षी, खुशी, तन्वी, सारिका जैन उपस्थित रहीं।

भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सोनिया नारंग के नेतृत्व में नेहरू कालोनी, लेबर कालोनी, सुभाष कंपाउंड में घर-घर घूमकर बेटियों का पूजन किया गया, जिसमें नगर कमेटी के पदाधिकारियों ज्योति कमलेश, अंजू, आरती, काजल, वर्षा, अनिता, दीपका, छवि, माहेश्वरी,लता उपस्थित थीं।

नवीपुर रोड स्थित जीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापकों ने आनलाइन एक्टिविटी कराईं। प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा व अध्यापकों ने बच्चों को बेटी दिवस के बारे में बताया। माही मौसम, नानिया,रुद्राक्षी, प्रियांशी वासने, रुद्र प्रताप, वैष्णवी कौशिक, आदित्य पुनिया, प्रज्ञा सिंह, चंचल, हर्षिता चौधरी, दीपावली गोयल, गोयल, खुशी कुमारी, अंशु सिंह, आयुष शर्मा, नायरा ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी