बिल्डिग मैटेरियल्स गोदाम में 5वीं बार चोरी
सादाबाद में रविवार रात आगरा राजमार्ग स्थित भाजपा एवं व्यापारी नेता के प्रतिष्ठान में कूमल लगाकर हजारों रुपये सीसीटीवी की डीवीआर ले गए।
संसू, हाथरस : सादाबाद में रविवार रात आगरा राजमार्ग स्थित भाजपा एवं व्यापारी नेता के प्रतिष्ठान में कूमल लगाकर हजारों रुपये, सीसीटीवी की डीवीआर ले गए।
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के जिला महामंत्री दिनेश वाष्र्णेय उर्फ डैनी की आगरा रोड पर सेंट विवेकानंद स्कूल के सामने दिलीप ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। यहां वे बिल्डिग मैटेरियल के कारोबार के अलावा बोरी बारदाने का कारोबार भी करते हैं। भाजपा नेता के मुताबिक वे सोमवार की सुबह करीब 9 बजे प्रतिष्ठान खोलने पहुंचे तो गेट के नीचे से ईंट निकली हुई थी। दरवाजा खुला था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उनके यहां यह चोरी की पांचवीं घटना है। उनके निकट ही संजीव बिरला के यहां भी तीन घटनाएं हो चुकी हैं। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि 28 फरवरी की रात को ही चोर दीवार फांदकर गोदाम में घुस गए थे।
रात में ऑफिस के अंदर के दरवाजे के नीचे से ईंटों को निकालकर उसमें घुसकर 40 हजार रुपये, गोशाला के दान की पेटी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ले गए। सादाबाद व हाथरस में गुजरात पुलिस की दबिश
जासं, हाथरस : गुजरात में गत दिनों हुई लूट का सोना हाथरस व सादाबाद में बेचा गया। इस बात की जानकारी होने पर गुजरात पुलिस ने एक आरोपित के साथ यहां पर दबिश दी। साथ ही दोनों जगह सुनारों के यहां पर पड़ताल की लेकिन कोई भी सफलता हाथ नहीं मिल सकी। पुलिस खाली हाथ वापिस लौट गई। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
गुजरात के अहमदाबाद क्षेत्र में विगत दिनों आभूषण की लूटपाट की घटना हुई। इस मामले में लूटा गया माल हाथरस व सादाबाद क्षेत्र में बेचा गया। इस बात की जानकारी अहमदाबाद की पुलिस को उस समय हुई जब पुलिस के हत्थे एक शातिर हाथ लगा। इसे लेकर अहमदाबाद की पुलिस ने पहले सादाबाद में सुनार के यहां पर दबिश दी। वहां पड़ताल के बाद यह टीम काोतवाली सदर पहुंची और पूरी जानकारी इलाका पुलिस को देते हुए हाथरस के सराफा बाजार में स्थित एक सराफा कारोबारी के यहां पहुंची। गुजरात पुलिस को देखकर आसपास के दुकानदार व पदाधिकारी भी आ गए। काफी देर तक पुलिस ने यहां पर पड़ताल की। हालांकि पुलिस को आभूषण नहीं मिल सके। कोतवाली इंस्पेक्टर अरविद राठी ने भी बताया कि अहमदाबाद में हुई लूट के मामले में यहां पर पड़ताल के लिए पुलिस आई थी लेकिन यहां कुछ नहीं मिल सका।