टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में एडवोकेट किग की जीत

डीआरबी इंटर कालेज के मैदान पर खेला जा रहा टी-ट्वेंटी मैच अधिवक्ताओं की दो टीमों के मध्य खिलाड़ियों में रही जोर आजमाइश।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 12:34 AM (IST)
टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में एडवोकेट किग की जीत
टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में एडवोकेट किग की जीत

संवाद सहयोगी, हाथरस : डीआरबी इंटर कालेज के मैदान पर एडवोकेट किग और एडवोकेट रायल के मध्य टी-ट्वेंटी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें एडवोकेट किग की टीम ने आसानी से मुकाबला जीत लिया।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में एडवोकेट प्रीमियर लीग मैच डीआरबी कालेज के मैदान पर हुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण शर्मा, चंद्रपाल शर्मा और बार के अध्यक्ष वीरेश श्रुति और सचिव हितेंद्र गुड्डू ने टास कराकर मैच का शुभारंभ कराया। एडवोकेट किग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 161 रन बनाए, जिसमें रोहित दुबे 30, मैकमोहन ने 36 रन बनाए। एडवोकेट रायल ने 36 रन अतिरिक्त दिए। रायल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित ने तीन, संदीप ने दो, विजय व बृजमोहन ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में रायल टीम 103 रन पर ढेर हो गई। सीरीज के पहले मैच में एडवोकेट किग ने एडवोकेट रायल को 58 रन से हरा दिया। राजेश शर्मा एडवोकेट, संजय ग्रोवर, पंकज राय, रविन्द्र सिंह ने अंपायर की भूमिका निभाई। स्कोरर महेश शर्मा और कमेंट्री सुनील बेनवाल व सौरभ जैन ने की। सीनियर अधिवक्ताओं ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया।

मैच के दौरान विनीत शर्मा, धीरज, महेश शर्मा, एलएन शर्मा, सीपी शर्मा, सुनील कांत बल्टे, विनय बक्शी, चंद्रमोहन ऋषि, कपिल मोहन गौर, हेमंत वाष्र्णेय, निष्कर्ष गोस्वामी आदि मौजूद रहे। ट्रायल में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

संस, हाथरस : जल्द ही दिन-रात्रि का एचपीएल तीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर खिलाड़ियों का ट्रायल कराया जा रहा है। ट्रायल के दूसरे दिन दून पब्लिक स्कूल में दिनभर खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। ट्रायल प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई, जिसमें हाथरस, अलीगढ़, आगरा, मथुरा व अन्य जनपदों से आए 175 से खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं के सामने ट्रायल दिया। इस बार यह टूर्नामेंट दिन व रात्रि का होगा। रविवार को हुए ट्रायल के दौरान मुख्य रूप से प्रवीन उपाध्याय, गौरव पचौरी, नितिन बागला, चंद्रमोहन मौजूद रहे। आयोजक राहुल तिवारी, मुकुल दीक्षित, निशांत उपाध्याय, सुमित शर्मा, आयोग दीपक, गोपाल पौनिया, सौरव चंद्रा, माधव जोशी, शेखर कश्यप, सूरज, अरुण, अनुज, ईशू चौहान, मनीष गौतम मौजूद रहे। जल्द ही चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी