लखनऊ कूच करेंगे ईंट-भट्ठा संचालक

पांच दर्जन से अधिक कारोबारी होंगे प्रदर्शन में शामिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 01:04 AM (IST)
लखनऊ कूच करेंगे  ईंट-भट्ठा संचालक
लखनऊ कूच करेंगे ईंट-भट्ठा संचालक

संस, हाथरस: फ्लाईएश की बाध्यता समाप्त किए जाने की मांग को लेकर ईंट भट्ठा कारोबारी सोमवार की तड़के लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करने रवाना होंगे।

हाथरस जिला ब्रिक क्लिन एसोसियेशन के संरक्षक ब्रज किशोर माहेश्वरी, अध्यक्ष मुकेश दीक्षित, कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता व महामंत्री कमल गोयल ने बताया कि वन व पर्यावरण मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन 22 दिसंबर 2014 व 25 जनवरी 2016 द्वारा फ्लाई ऐश ईंट का प्रयोग जरूरी कर दिया है, जबकि फ्लाई एश में रेडियोएक्टिवी होने के कारण इससे दमा, कैंसर, चर्मरोग जैसी बीमारियां फैलने की प्रबल संभावना रहती है। ऐसे में इन नोटिफिकेशन को तत्काल समाप्त किए जाने की मांग की गई है। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर ईंट मिट्टी से रॉयल्टी समाप्त किए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन यह घोषणा आज तक लागू नहीं हुई है। उक्त मांगों को लेकर 24 सितंबर को लखनऊ के कांशीराम गार्डन वीआइपी रोड़ पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए बस व अन्य वाहनों से कारोबारी सोमवार तड़के लखनऊ रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी