बेटी की मौत से हाथरस में उबाल

वाल्मीकि समाज के लोगों ने तालाब चौराहे पर लगाया जाम रेलवे क्रॉसिग पर कब्जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 02:05 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 02:05 AM (IST)
बेटी की मौत से हाथरस में उबाल
बेटी की मौत से हाथरस में उबाल

जासं, हाथरस : बूलगढ़ी की दुष्कर्म पीड़िता 15 दिन बाद जिदगी से जंग हार गई। उसकी मौत की खबर से हाथरस में समाज के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। वाल्मीकि समाज के लोगों ने शहर के प्रमुख तालाब चौराहा और रेलवे क्रॉसिग जाम कर दिया। बाजारों में भी मार्च निकाला। शाम को कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला।

'बिटिया हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिदा हैं, बिटिया के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो' जैसे नारे लगाते हुए वाल्मीक समाज के लोग बड़ी संख्या में मंगलवार की दोपहर ठीक डेढ़ बजे तालाब चौराहे पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्से में तमतमाए युवाओं के हाथों में पट्टिका थी जिन पर नारे लिखे हुए थे। एकाएक हुए इस हंगामे से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। युवाओं ने तालाब चौराहा ही नहीं, बल्कि रेलवे क्रॉसिग पर गार्डर और पत्थर डालकर उसे बाधित कर दिया। इस दौरान पुलिस से प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग जहां के तहां जाम में फंसे रह गए। करीब एक घंटे बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने न्याय दिलाने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। प्रदर्शनकारियों की भीड़ में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी शामिल हो गए थे। प्रदर्शन के दौरान मथुरा, कासगंज रोड पर लंबा जाम लग गया। गुस्से के गुबार में सियासत की एंट्री

वाल्मीकि समाज के लोग भीषण गर्मी के बीच नारेबाजी कर इंसाफ की गुहार लगा रहे थे। भीड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर था। तभी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य आ गए और एक बाइक पर खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने के लिए बुलाने लगे, मगर भीड़ उनको सुनने नहीं गई। मजबूरन, उनको बाइक से उतरकर भीड़ के साथ सड़क पर बैठना पड़ा, फिर प्रदर्शन कारियों का साथ देने का वादा किया। इस दौरान उनकी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से झड़प भी हुई। कई थाने का फोर्स व पीएसी मुस्तैद

डेढ़ बजे शुरू हुआ जाम जब खुलने का नाम नहीं ले रहा था तब कंट्रोल पर संदेश प्रसारित हुआ कि कुछ थाने का फोर्स फौरन तालाब चौराहा पर पहुंचे। सूचना पर सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह और तहसीलदार प्रवीण कुमार शर्मा, कुछ थानों की पुलिस के साथ आ गए। मगर भीड़ उनके आश्वासन भर से जाम खोलने को तैयार नहीं थी। कई बार पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की, मगर कोई सुनने को तैयार नहीं था। बड़ी मुश्किल से जाम खुला। तालाब चौराहे पर प्रदर्शन खत्म कर पंजाबी मार्केट की ओर पहुंचे वाल्मीकि समाज के लोगों की नारेबाजी को देख कर खरीदारी करने आए ग्राहक इधर उधर खिसक गए। उन्हें आशंका थी कहीं कुछ हो न जाए। रुकी रहीं मालगाड़ियां, खुला रहा फाटक

तालाब चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने एक घंटे तक फाटक लगने नहीं दिया। यह सूचना रेलवे कंट्रोल को प्रसारित की गई, तो मालगाड़ियों को जहां की तहां खड़ी करने का निर्देश दिया गया। प्रदर्शन खत्म हुआ तब रेल यातायात सामान्य हो सका। करीब एक घंटा तक चले प्रदर्शन में शामिल भीड़ को रोकने की हिम्मत पुलिस प्रशासन नहीं जुटा पाया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आकर मोर्चा संभाला लोगों को धैर्यपूर्वक सुना और आश्वासन भी दिया। मगर इससे पहले प्रदर्शनकारी एक घंटे तक किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। हालांकि स्टेशन मास्टर कालीचरन ने ट्रैक बाधित होने की बात से इंकार किया है। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं : आइजी

जासं, हाथरस : आइजी अलीगढ़ रेंज पीयूष मोर्डिया मंगलवार की दोपहर हाथरस पहुंचे। कोतवाली चंदपा में बैठकर पल-पल की जानकारी लेते रहे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के आरोप के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया था, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद पीड़िता की स्लाइड, कपड़ों के सैंपल आदि को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि पीड़िता के शरीर के पिछले हिस्से, गर्दन, रीढ़ की हड्डी, कूल्हे पर चोट के निशान हैं। शरीर के अगले हिस्से में कोई निशान नहीं है। फॉरेंसिक रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हत्या की धारा बढ़ी, फास्ट ट्रैक

कोर्ट में कराई जाएगी सुनवाई

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी विक्रांतवीर ने पत्रकार वार्ता कर प्रकरण के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने पीड़िता के स्वजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। एसपी विक्रांतवीर ने बताया कि इस मामले में जानलेवा हमले की धारा को हत्या में तरमीम कर दिया गया है। पीड़िता के स्वजनों को न्याय दिलाने के लिए घटना की जल्द से जल्द विवेचना पूरी की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी विवेचना में शामिल कर जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। मामले की फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर जल्द ही न्याय दिलाया जाएगा।

पीड़िता के परिवार को 5.87 लाख और दिए

जासं, हाथरस : बूलगढ़ी की युवती की मौत के बाद जिला प्रशासन ने 5.87 लाख रुपये की दूसरी किस्त भी पीड़ित परिवार को प्रदान कर दी। इस प्रकार कुल दस लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मुआवजे की धनराशि की पहली किस्त एससी-एसटी अधिनियम के तहत 27 सितंबर को 4 लाख 12 हजार 500 रुपये बैंक खाते में भिजवाई थी। अब दूसरी किस्त के रूप में 5 लाख 87 हजार 500 रुपये परिजनों को दिए हैं।

जिले के प्रभारी मंत्री पहुंचे हाथरस, ली जानकारी

जासं, हाथरस : जिले के प्रभारी मंत्री ने भूपेंद्र चौधरी मंगलवार की शाम हाथरस पहुंचे और भाजपा नेताओं से बूलगढ़ी मामले की जानकारी ली।

पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी मंगलवार देर शाम लोनिवि गेस्ट हाउस पहुंचे। उनके आने की सूचना के बाद सांसद हाथरस राजवीर सिंह दिलेर, बुलंदशहर के सांसद भोला शंकर सिंह एवं सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य पहुंच गए। सांसद और विधायकों से बूलगढ़ी प्रकरण के बारे में जानकारी मांगी।

बूलगढ़ी तक पहुंच गए

चंद्रशेखर के प्रतिनिधि

जासं, हाथरस: भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद के प्रतिनिधि बनकर गांव पहुंचे आजाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी हैदर अली खान असद सुरक्षा घेरा तोड़कर गांव बूलगढ़ी पहुंचे और पीड़िता की मां से मिले। कहा कि उनके राष्ट्रीय नेता चंद्रशेखर आजाद ने संदेश भेजा है, अगर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आजाद समाज पार्टी के अलीगढ़, हाथरस के ही नहीं बल्कि पूरे देश के कार्यकर्ता लामबंद होकर सड़कों पर उतरेंगे।

chat bot
आपका साथी