ब्लाक प्रमुखों ने शपथ लेकर संभाली कमान

हाथरस ब्लाक पर शपथ ग्रहण के बाद आतिशबाजी मनाया जश्न हसायन में टपकता रहा टेंट सादाबाद में कोविड नियमों का पालन नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 12:55 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 12:55 AM (IST)
ब्लाक प्रमुखों ने शपथ लेकर संभाली कमान
ब्लाक प्रमुखों ने शपथ लेकर संभाली कमान

जागरण संवाददाता, हाथरस : हाथरस समेत सभी सातों विकास खंड कार्यालयों पर मंगलवार को ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। हाथरस ब्लाक पर शपथ के साथ ही आतिशबाजी छोड़ी गई। हसायन में बारिश होने पर टेंट टपकने लगा जिससे अव्यवस्था दिखी। सादाबाद समेत अन्य ब्लाकों पर शपथ के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन होता नहीं दिखा। प्राथमिकता पर होंगे विकास कार्य : पूनम

हाथरस ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख पूनम पांडेय को उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार ने शपथ दिलाई। समारोह में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य मौजूद रहे। शपथ के बाद ब्लाक प्रमुख ने आश्वासन दिया गया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांग के आधार पर क्षेत्र में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराए जाएंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। संचालन एडीओ पंचायत केके गौतम ने किया। ब्लाक प्रमुख के पति अमर सिंह पांडेय भी मौजूद थे। शपथ ग्रहण के साथ ही समर्थकों ने जयश्री राम के नारे के साथ आतिशबाजी की। पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस दौरान यह चर्चा होती रही कि जब भाजपा प्रत्याशी रुखसाना के सामने बागी पूनम पांडेय निर्दलीय चुनाव लड़ीं और जीतीं तब भाजपा के दोनों विधायक व अन्य नेताओं ने उनके शपथ समारोह में शिरकत कैसे की। सासनी में प्रतिभा कमल माहौर ने ली शपथ

सासनी विकासखंड के सभागार में ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान सदर व सिकंदराराऊ विधायक के साथ भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम विजय कुमार शर्मा ने ब्लाक प्रमुख प्रतिभा कमल माहौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके उपरांत सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लाक प्रमुख ने शपथ दिलाई। दिनेश माहौर, रूपेश उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, मदन फौजी, दाऊदयाल शर्मा, राकेश शर्मा राजा, हरिशंकर वाष्र्णेय, बाबी पाठक, राजेश पाठक, ज्ञानेंद्र शर्मा, अविनाश तिवारी, भूपेंद्र शर्मा मौजूद थे। संचालन प्रभारी बीडीओ एवं पीडी एके मिश्रा ने किया। सहपऊ ब्लाक प्रमुख ने

फार्महाउस में ली शपथ

सहपऊ के वासुदेव फार्म हाउस पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राम किशन को हाथरस से आए ओसी कलक्ट्रेट राजेश कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर डीडीओ, बीडीओ अवधेश कुमार यादव, सादाबाद के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, प्रताप चौधरी, लोकदल नेता प्रदीप चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनीत गुप्ता मौजूद थे। हसायन में राजकुमार सिंह ने दिलाई शपथ

हसायन विकास खंड कार्यालय पर ओसी कलक्टे्ट राजकुमार सिंह ने निर्वाचित ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, भाजपा नेता तेजवीर सिंह सिसोदिया, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान, बंटी भैया, दीपू उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी नीरज गर्ग ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद शपथ दिलाई। इस दौरान टेंट बारिश के कारण टपकता रहा। मुरसान में रामेश्वर ने ली शपथ

मुरसान ब्लाक कार्यालय पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय को उप जिलाधिकारी सदर ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा, कल्पना उपाध्याय, केके दीक्षित, भगवती गौतम मौजूद थे। ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने रामेश्वर उपाध्याय, श्रीमती कल्पना उपाध्याय का स्वागत व सम्मान किया। उपाध्याय ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के ब्लाक मुरसान के सभी ग्राम पंचायतों एवं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वार्डों में विकास कार्य तेजी से कराए जाएंगे। इस मौके पर चंद्रपाल शर्मा प्रधान, रामदेव शर्मा प्रधान, लोकेश कुमार जाटव प्रधान, चौधरी मुकेश सिंह प्रधान, चौधरी हरेंद्र सिंह प्रधान, चौधरी अमर सिंह प्रधान मौजूद रहे। सिकंदराराऊ में सुदामा

देवी को दिलाई शपथ

सिकंदराराऊ विकास खंड कार्यालय पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने ब्लाक प्रमुख सुदामा देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन, पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सोलंकी समेत कई सपा नेता मौजूद रहे। शपथ दिलाने के बाद उप जिलाधिकारी वहां से चले गए। इस बारे में पता चलने पर सपा नेता मीटिग हाल में मंच पर पहुंचे। बाद में पहुंचे बीडीसी सदस्यों को ब्लाक प्रमुख सुदामा देवी ने शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख के स्वागत के लिए लाई गई फूल मालाएं रखी रह गईं। कोतवाल प्रवेश राणा पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद थे। संचालन पंचायत सेक्रेटरी अरविद भारती ने किया। सादाबाद में डा. रीना

को दिलाई गई शपथ

सादाबाद खंड विकास कार्यालय सभागार में उप जिलाधिकारी अंजलि गंगवार ने ब्लाक प्रमुख डा. रीना चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके उपरांत सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ रालोद नेता चौ. बहादुर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मधुबाला चौधरी, नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पति यथार्थ चौधरी, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य चौ.सुरेंद्र सिंह उर्फ सुआ पहलवान, जिला पंचायत सदस्य उम्मेद सिंह, चंद्रेश चौधरी, चेयरमैन रविकांत अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत दिनेश सिघल, ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र गौतम, राजेश किग सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का मखौल उड़ता नजर आया।

chat bot
आपका साथी