हर गांव तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ

ब्लाक सिकंदराराऊ में ब्लाक बाल संरक्षण समिति टास्क फोर्स की बैठक में विचार मंथन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 03:25 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 03:25 AM (IST)
हर गांव तक  पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ
हर गांव तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ

जासं, हाथरस: विकास खंड सिकंदराराऊ में ब्लाक बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र, बाल विवाह, ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक में विकास खंड अधिकारी नीरज कुमार गर्ग ने सरकारी योजनाओं का लाभ हर गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नीरज कुमार ने कहा कि

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल संरक्षण, कन्या सुमंगला आदि बाल हित में बहुत ही उपयोगी हैं। सभी विभागों से अपील की कि आपस में समन्वय कर योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करें।

संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सामान्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, निराश्रित महिला पेंशन, घरेलू हिसा, वन स्टाप सेंटर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर (1098) के साथ दत्तक ग्रहण योजना के बारे में जानकारी दी। कहा कि नि:संतान दंपती यदि बच्चा गोद लेना चाहते हैं तो वे विभाग की कारा वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर बच्चा गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया पूरी करें।

प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्पना दुबे ने ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सदस्य सचिव होने के नाते ग्राम बाल संरक्षण की बैठक त्रैमासिक कराकर ग्राम स्तर पर अनाथ, बेसहारा, संरक्षण से जरूरतमंद आदि बालक, बालिकाओं का चिह्नांकन कर उनकी सूचना ब्लाक बाल संरक्षण समिति को उपलब्ध कराने पर जोर दिया। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूल सिंह, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी उदित कुमार, स्वास्थ्य विभाग के राम सिंह जादौन, उपनिरीक्षक नीलेश कुमार, कैलाश चंद्र मौजूद रहे।

वहीं, विकासखंड सहपऊ के सभागार में भी ब्लाक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह टास्कफोर्स की बैठक, प्रशिक्षण का आयोजन ब्लाक प्रमुख रामकिशन सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कहा गया कि महिलाओं को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग कर जीवन मे ऊंचा मुकाम हासिल कर सकती हैं। महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने बेटियों को आगे बढ़ने के पूरे अवसर प्रदान करने को प्रेरित किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पोषण से संबंधित दिशा निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी संजीव कुमार ने सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद बच्चों व महिलाओं को देने पर जोर दिया।

सुपरवाइजर पुष्पलता, ज्योति तोमर, सीमा, विनीता, शीला, प्रीति, सोनी, रजनी, नरूला, कुसमा,जय रानी, जय श्री, सीमा देवी, सुशीला देवी उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी