बीएड की परीक्षाएं आज से होंगी, तैयारियां पूरी

दो नोडल केंद्रों पर आज से शुरू हो जाएगी परीक्षाएं तैयारियों को दिया गया दोनों केंद्रों पर अंतिम रूप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:01 AM (IST)
बीएड की परीक्षाएं आज से होंगी, तैयारियां पूरी
बीएड की परीक्षाएं आज से होंगी, तैयारियां पूरी

संवाद सहयोगी, हाथरस : बीएड की परीक्षाएं आज से दो नोडल केंद्रों पर शुरू होंगी। परीक्षाओं को कराने के लिए दोनों ही नोडल केंद्रों पर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। परीक्षाओं की हकीकत परखने के लिए विश्वविद्यालय का सचल दल भी छापेमारी करने के लिए आ सकता है।

बीएड 2018 तथा पुन: परीक्षा तथा एक्स परीक्षा का आयोजन बागला डिग्री कॉलेज तथा सरस्वती डिग्री कॉलेज नोडल केंद्रों पर आज से शुरू हो जाएगा। बागला डिग्री कॉलेज नोडल केंद्र पर बीस तथा सरस्वती नोडल केंद्र पर पांच महाविद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन कराने के नोडल केंद्रों पर सचल दल गठित कर दिए गए हैं। वहीं परीक्षा प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। विश्वविद्यालय से परीक्षा सामग्री दोनों ही नोडल केंद्रों पर भिजवा दी गई है। गुरुवार को दोनों ही नोडल केंद्रों पर सी¨टग प्लान आदि तैयार करा लिया गया था।

chat bot
आपका साथी