मोदी-योगी के फोटो वाले थैले अब घर-घर पहुंचेंगे

देर से मिले हाथरस को 10 हजार थैले सोमवार से वितरण होगा सांसद और क्षेत्रीय विधायकों के हाथों कराया जाएगा वितरण।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 03:26 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 03:26 AM (IST)
मोदी-योगी के फोटो वाले थैले अब घर-घर पहुंचेंगे
मोदी-योगी के फोटो वाले थैले अब घर-घर पहुंचेंगे

जागरण संवाददाता, हाथरस: अब तक राशन लेने के लिए झोला लेकर जाने वाले जिले के कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने कार्डधारकों को राशन के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगा बैग फ्री में देने का निर्णय लिया है। हाथरस को दो दिन पहले ही 10 हजार बैग मिले हैं। हर तहसील में दो-दो हजार थैले वितरण किए जाएंगे जबकि नगर क्षेत्र में दो हजार थैलों का वितरण सांसद और विधायकों के अलावा जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा।

बता दें कि जिले में कुल 2.92 लाख राशन कार्डधारक है, जिनमें करीब 16 हजार अन्त्योदय और बाकी पात्र गृहस्थी के कार्डधारक हैं। इनको अब सरकारी झोले में अनाज वितरण की सुविधा मिलेगी। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

में बंाटा जाएगा बैग में राशन

सूचना विभाग अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने जिलाधिकारी को पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगे इन बैग में राशन वितरित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक सरकारी राशन की दुकान से जिले के प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक की उपस्थिति में प्रत्येक लाभार्थी को बैग वितरित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम करेंगे निगरानी

शासन की महत्वाकांक्षी बैग में राशन वितरण करने की योजना का स्वयं जिलाधिकारी निगरानी करेंगे। इस बाबत खाद्य और रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने पत्र लिखकर डीएम को निर्देशित किया है। साथ ही योजना के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश भी दिया है, जो सूचना विभाग, खाद्य और रसद विभाग और कोटेदारों के मध्य तालमेल बनाने का काम करेंगे। इस संबंध में नए डीएसओ एसपी शाक्य का कहना है कि सोमवार से राशन के साथ बैग का वितरण सांसद, विधायकों से कराया जाएगा। फिलहाल 10 हजार ही बैग मिले हैं। बाकी थैलों की आपूर्ति भी जल्द मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी