पशु चोर गिरोह के तीन सदस्य दबोचे

शिकंजे में शातिर -चंदपा कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट के मामले में चल रहे थे फरार -छह महीने पहले चंदपा पुलिस ने किया था गिरोह का पर्दाफाश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:08 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:08 AM (IST)
पशु चोर गिरोह के  तीन सदस्य दबोचे
पशु चोर गिरोह के तीन सदस्य दबोचे

संवाद सहयोगी, हाथरस : छह महीने पहले चंदपा कोतवाली से जेल भेजे गए पशु चोर गिरोह के तीन सदस्य गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे। जमानत पर बाहर आने के बाद से शातिर फरार चल रहे थे। रविवार देर रात पुलिस ने तीनों को धर दबोचा। इन्हें जेल भेजा गया।

25 मार्च 2018 की रात एसएचओ विनोद कुमार व उनकी टीम ने गिरोह के सदस्यों को पकड़ा था। उस दौरान चंदपा व हाथरस जंक्शन क्षेत्र में पशु चोरी की लगातार घटनाएं हो रही थीं। कार्रवाई से एक सप्ताह पहले ही बदमाश लाड़पुर व जलालपुर से हथियारों के बल पर भैंस लाद ले गए थे। पुलिस ने गांव पापरी के स्कूल के पास से धन्ना पुत्र भगवान ¨सह, बंटी पुत्र इंदल ¨सह, प्रेम ¨सह पुत्र भवानीशंकर व सत्यवीर पुत्र करन ¨सह निवासीगण परसारा, चंदपा को गिरफ्तार किया गया था। इनके साथी कमल ¨सह व कलुआ परसारा भाग गए थे। पुलिस ने भैंस व एक पड्डा भी बरामद किया था। एसपी के निर्देश पर इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में धन्ना, सत्यवीर व कमल ¨सह फरार चल रहे थे। पुलिस ने रविवार रात गांव में दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। शेष तीन आरोपित पहले जेल जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी