महिला पुलिस क्रास-कंट्री में अलीगढ़ ने मारी बाजी

पुलिस क्रास-कंट्री प्रतियोगिता प्रतियोगिता में अलीगढ़ रहा प्रथम हाथरस को दूसरा व कासगंज जिले ने प्राप्त किया तीसरा स्थान।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 01:22 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 01:22 AM (IST)
महिला पुलिस क्रास-कंट्री  में अलीगढ़ ने मारी बाजी
महिला पुलिस क्रास-कंट्री में अलीगढ़ ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, हाथरस : पुलिस लाइंस के मैदान पर शुक्रवार को आगरा जोन की दो दिवसीय 59वीं अंतरजनपदीय पुलिस क्रास-कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। महिला क्रास कंट्री प्रतियोगिता में अलीगढ़ की टीम प्रथम स्थान पर रही।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में नियमों का पालन करते हुए सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी से खेलने की शपथ खिलाड़ियों को दिलाई। प्रतियोगिता में जनपद मथुरा, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस के कुल 19 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग की छह किलोमीटर क्रास कंट्री दौड़ प्रतिस्पर्धा हुई। इसमें अलीगढ़ प्रथम, हाथरस द्वितीय और कासगंज तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी डा. आनंद कुमार, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस राजपाल सिंह, पीटीआइ कृष्ण तथा जिला क्रीड़ा प्रभारी माध्यमिक शिक्षा अतुल वर्मा व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में दिखाया हुनर

फोटो-53

जिला स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की प्रतियोगिता संवाद सहयोगी, हाथरस : जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, कुश्ती, कबड्डी एवं वेटलिफ्टिंग आदि विधाओं में बालक-बालिकाओं के मुकाबले हुए। शुक्रवार दोपहर समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश माहौर (विधायक प्रतिनिधि) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। संचालन अतुल कुमार वर्मा ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह भी मौजूद थे। दीपेंद्र सिंह, गौरव कुमार, आशीष शिव, देवेंद्र सिंह एवं आशिमा गोस्वामी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, राहुल कुलश्रेष्ठ, कनिष्ठ सहायक एवं राजबीर सिंह का सहयोग रहा। यह रहा परिणाम : 100 मीटर दौड़ में अंकित यादव प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय व दीपक तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में अंकित प्रथम, अभिषेक द्वितीय व अभय तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में सचिन प्रथम, अंकित द्वितीय व राजनाथ तृतीय रहा। 800 मीटर दौड़ में अनिल प्रथम, आदेश द्वितीय व गौरीशंकर तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम, सचिन द्वितीय व आकाश तृतीय रहे। 3000 मीटर दौड़ में कमल राना प्रथम, सुभाष द्वितीय व विशाल तृतीय रहे। लंबी कूद में यशपाल प्रथम, पंकज पुनिया द्वितीय व वेदपाल तृतीय रहे। गोला फेंक में नागेश्वर प्रथम, अनुज द्वितीय व गगन तृतीय रहे। ऊंची कूद में श्याम कौशिक प्रथम, रितिक द्वितीय रहे। कबड्डी में सासनी की टीम प्रथम रही। वालीबाल में मुरसान ब्लाक की टीम प्रथम रही।

chat bot
आपका साथी