10 दिन बाद खुलीं शराब की दुकानों पर छलका सब्र

हाथरस शहर के अलावा सिकंदराराऊ सासनी में लगी शराब खरीदने को लंबी लाइन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 03:59 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 03:59 AM (IST)
10 दिन बाद खुलीं शराब की दुकानों पर छलका सब्र
10 दिन बाद खुलीं शराब की दुकानों पर छलका सब्र

जागरण संवाददाता, हाथरस : लॉकडाउन की वजह से 10 दिन से बंद शराब की दुकानों को मंगलवार से खोलने का आदेश आया तो शराब की दुकानों पर भीड़ टूट पड़ी। कई जगह दुकानें खुलते ही खरीदारों की लंबी लाइनें लग गईं। शारीरिक दूरी और मास्क के नियमों का मखौल उड़ाते हुए लोग घंटों लाइन में लगे रहे। कई जगह पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। 30 अप्रैल को शाम

से ही बंद थीं दुकानें

कोरोना की दूसरी लहर आमजन को डराने लगी और संक्रमितों की तादाद बढ़ी तो मौतों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा। पहले रात का क‌र्फ्यू लागू किया और फिर सात-सात दिन का लॉकडाउन शुरू कर दिया गया था। 30 अप्रैल की शाम से कोरोना क‌र्फ्यू लगा तो शराब की दुकानें भी बंद करा दी गईं। तभी से शराब और बीयर की सभी दुकानों के शटर गिरे हुए थे। ऐसे में शराब के शौकीनों को शराब की चिता सताने लगी थी। जो स्टॉक था वह भी खत्म हो चुका था। बैकडोर से बेची शराब

शराब की दुकानें बंद होने के बाद भी शराब की बिक्री अवैध रूप से जमकर हुई। पुलिस ने नामचीन ठेकेदार के दो सेल्समैन और एक ग्राहक को पिछले दिनों जेल भेज दिया था, मगर शराब की अवैध रूप से बिक्री बंद नहीं हुई। जलेसर रोड पर स्थित कांशीराम कालोनी के दो ढाबों पर पुलिस और आबकारी विभाग की नजरे इनायत होने से शराब की अवैध बिक्री होती रही। हद तो तब हो गई जब 170 रुपये में आने वाले शराब का क्वार्टर 300 रुपये तक बेचा गया। इसी तरह बीयर 110 के बजाय 200 रुपये तक में बेची गई। रोजाना तीन घंटे खुलेंगी दुकानें

शराब के लिए हाथरस ही नहीं सादाबाद, सासनी, सिकंदराराऊ, हसायन समेत देहात क्षेत्र की दुकानों पर भी मंगलवार को लंबी कतार थी। इस दौरान न तो शारीरिक दूरी का पालन किया गया और न ही मास्क की चिता थी। दुकानें प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक खुलने के आदेश हुए हैं मगर लोगों को लगा कि शराब खत्म न हो जाए।

सिकंदराराऊ में भी कोविड

के नियमों की उड़ीं धज्जियां

संसू, सिकंदराराऊ : शराब की दुकान खोलने की खबर जब शराब के शौकीनों को लगी तो वे मंगलवार को दुकान खुलने से पहले ही कतार में लग गए। शराब ठेकों पर जबरदस्त भीड़ ़ के चलते शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाई गईं।

नो मास्क, नो शराब :

मंगलवार को जब कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने की खबर आबकारी विभाग तक पहुंची तो फौरन विभाग सक्रिय हुआ। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने अपने सभी निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि सभी दुकानों पर 'नो मास्क नो शराब' के बोर्ड लगवाएं। सभी दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए गोले भी बनवाए जाएं। अगर नियमों का उल्लंघन होगा तो शराब दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी