अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन तहसील सदर में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:00 AM (IST)
अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

जागरण संवाददाता, हाथरस: रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन तहसील सदर स्थित अधिवक्ता कक्ष में किया गया,जिसमें नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष, सचिव शिवकिशोर गौड़, विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार प्रवीण कुमार व नायब तहसीलदार नीरज कुमार वाष्र्णेय, सासनी बार के अध्यक्ष महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई,शपथ पूरे हर्षोल्लास से कराई गई।

मुख्य अतिथि गौड़ ने कहा कि हाथरस के अधिवक्ताओं की कोई भी समस्या हो उसका समाधान कराया जाएगा और किसी भी अधिवक्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं के लिए पक्के चैंबर्स का निर्माण शीघ्र नियमानुसार कराया जाएगा तथा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश से जो ई- लाइब्रेरी मिली है, उसे भी जल्द अधिवक्ता कक्ष में स्थापित कराया जाएगा। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार प्रवीण कुमार ने कहा कि बार और बैंच एक ही गाड़ी के पहिये होते हैं, बिना सामंजस्य स्थापित किए कोई कार्य संभव नहीं है। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार अग्निहोत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष किशन लाल बघेल, सचिव ब्रजकांत बाबू, कोषाध्यक्ष अमित उपाध्याय,सहसचिव शशांक पचौरी और अंकेक्षक रजनीश गौतम ने शपथ ग्रहण ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र सिंह कुलश्रेष्ठ ने व संचालन सुदर्शन शर्मा ने किया। शपथ समारोह में सुरेश चंद्र शर्मा, मदन मोहन गौड़, पीडी गौतम, अशोक कुमार शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, देवेश दीक्षित, जवाहर लाल पिप्पल, सत्यप्रकाश वर्मा, अजय शर्मा, मनोज सिसोदिया, राममोहन उपाध्याय, जेपी शर्मा, विवेक कुलश्रेष्ठ, विवेक गुप्ता,नितिन जायसवाल, रमाशंकर शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी