टीईटी के साथ आज प्रशासन की भी परीक्षा

प्रथम पाली में 14 और दूसरी पाली में आठ केंद्रों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 12:06 AM (IST)
टीईटी के साथ आज प्रशासन की भी परीक्षा
टीईटी के साथ आज प्रशासन की भी परीक्षा

संवाद सहयोगी, हाथरस : उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी। शनिवार को परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। टीईटी में प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारी के साथ मुस्तैदी की भी परीक्षा होगी, क्योंकि हाल-फिलहाल हुई ज्यादातर परीक्षाओं में नकलची सेंध लगाते रहे हैं।

रविवार को दो पालियों में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इसके साथ ही केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी अपने साथ स्मार्ट फोन परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाएंगे। केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ऐसा मोबाइल फोन ले जा सकते हैं, जो सामान्य कीपैड वाला कैमरा रहित हो और स्मार्ट फोन की श्रेणी में न आता हो। परीक्षा केंद्रों पर कोविड 19 के प्रोटोकाल का अनुपालन कराया जाएगा। हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक व

एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट होंगे

शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर इस बार विशेष सख्ती बरती जा रही है। हर परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे, जिसमें एक अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से तथा दूसरा जिला प्रशासन की ओर से नामित। हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। अधिकारियों की ड्यूटी तय की गई है। परीक्षा केंद्रों पर शनिवार दोपहर को केंद्र व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों की बैठक की, जिसमें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। कंट्रोल रूम की ले सकेंगे सहायता

परीक्षा शुरू होने से पूर्व व समाप्त होने पर यदि किसी परीक्षार्थी या केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के 8445289799 पर राजीव शर्मा व हेमंत सिंह को 6395524393 नंबर पर फोन कर सकते हैं। सचल दल की रहेगी निगरानी

शिक्षक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए तगड़ी व्यवस्था की गई है। परीक्षा की शुचिता परखने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तीन सचल दल कमेटी गठित की गई है। परीक्षा शुरू होते ही तीनों सचल दल अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नजर रखेंगे। हर केंद्र के सीसीटीवी कैमरों के जरिये परीक्षा की आनलाइन निगरानी इलाहाबाद में बैठे अधिकारी भी करेंगे। ये चीजें प्रतिबंधित

अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल तथा कक्ष के भीतर प्रवेशपत्र तथा काले बाल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य-सामग्री, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल, कैलकुलेटर या कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रानिक घडियां, लिखित सामग्री, कागज के टुकडे़, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा समय के दौरान परीक्षा कक्ष में चाय, काफी, शीतल पेय ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिका पर केवल काले बाल पेन से लिखेगा। पेंसिल का प्रयोग नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक तथा अन्य किसी भी कर्मचारी को मोबाइल, नोटबुक या अन्य कोई यांत्रिक एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा का बंदोबस्त

प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पर्यवेक्षक-28

प्राथमिक स्तर की परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट-14

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पर्यवेक्षक-16

प्राथमिक स्तर की परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट-08

प्राथमिक स्तर के परीक्षा केंद्र-14

प्राथमिक स्तर के पंजीकृत परीक्षार्थी- 7071

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के केंद्र-08

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थी- 4206

सेक्टर मजिस्ट्रेट-05

सचल दल-03

कंट्रोल रूम-01

कक्ष निरीक्षक-845

chat bot
आपका साथी