राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहा प्रशासन, एजेसियां

आनंदीबेन के साथ आए कमांडों ने पहले स्थल का लिया जायजा 50 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी एक कंपनी पीएसी तैनात।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:01 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:01 AM (IST)
राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहा प्रशासन, एजेसियां
राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहा प्रशासन, एजेसियां

जासं, हाथरस : राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही पुलिस बल की ड्यूटी लगा दी गई थी। पुलिस का घेरा इतना सख्त था कि किसी को भी बिना चेक कराए अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।

राज्यपाल की सुरक्षा टीम ने मंगलवार को ही हाथरस में डेरा जमा लिया था। राज्यपाल की सुरक्षा में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मी, पीएससी मुस्तैद की गई थी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने फुलप्रूफ सिक्योरिटी की तैयारी की थी। सुरक्षा की कमान खुद एसपी विनीत जायसवाल ने संभाल रखी थी। सुरक्षा व्यवस्था में चार सीओ, पांच एसएचओ, आधा दर्जन इंस्पेक्टर, दो दर्जन हेड कांस्टेबल, महिला पुलिसकर्मी, टै्रफिक कर्मी, एक कंपनी पीएसी लगाई गई थी। जैसे ही आनंदीबेन आईं, उससे पहले उनके सुरक्षा कमांडो आ गए और पंडाल में हर व्यक्ति के बारे में पूछताछ की। इसके बाद अफसर चौकन्ने नजर आए। चौकसी ऐसी थी कि जो व्यक्ति किसी कार्य वश कार्यक्रम स्थल से बाहर आया उसका दुबारा प्रवेश मुश्किल हो गया।

सुरक्षा में लगे थे ये अफसर

एएसपी प्रकाश कुमार, एडीएम जेपी सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, सीडीओ आरबी भास्कर, एसडीएम सादाबाद राजेश कुमार, सासनी राजकुमार सिंह यादव, सिकंदराराऊ अंजली गंगवार, सीओ नगर रुचि गुप्ता, सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र कुमार, सीओ ट्रैफिक शैलेंद्र वाजपेयी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविद कुमार, प्रभारी अधिकारी विजय कुमार शर्मा लगाए गए थे। व्यवस्थाओं में लगे ये अफसर

एडीएम जेपी सिंह, डीएसओ सुरेंद्र यादव, डूडा के परियोजना अधिकारी अनुपम गर्ग, नगर पालिका के ईओ डा. विवेकानंद गंगवार, डीपीओ डीके सिंह, डीपीआरओ बनवारी सिंह, डीएचओ गमपाल सिंह परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, दिव्यांगजन अधिकारी प्रतिभा पाल।

chat bot
आपका साथी