ठगी करने वाले तीन कॉल सेंटरों पर पुलिस का छापा, सामान जब्त

शहर के तीन कॉल सेंटरों पर पुलिस ने छापा मारकर मोबाइल फोनों के अलावा लैपटॉप आदि बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 11:47 PM (IST)
ठगी करने वाले तीन कॉल सेंटरों
पर पुलिस का छापा, सामान जब्त
ठगी करने वाले तीन कॉल सेंटरों पर पुलिस का छापा, सामान जब्त

संवाद सहयोगी,हाथरस: शहर के तीन कॉल सेंटरों पर पुलिस ने छापा मारकर मोबाइल फोनों के अलावा लैपटॉप आदि सामान जब्त किया है। छापामार कार्रवाई शुक्रवार को देर रात तक चली। कोतवाली सदर व गेट में मुकदमे दर्ज करके 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय की गई है।

ज्योतिष के नाम पर करते थे ठगी

थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम ने दयानतपुर स्थित कॉल सेंटर पर संयुक्त कार्रवाई में ज्योतिष के नाम पर कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करने वाले लोगों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपितों के पास से 11 मोबाइल व 10 नोटबुक और पार्सल रैपर बरामद किए। कॉल सेंटर संचालक नंबरों का डाटा रुपये देकर खरीदते थे। इसके बाद लोगों को कॉल करके संपर्क करते थे। अलग-अलग जनपद व राज्यों के विभिन्न लोगों को फोन पर सर्व संकल्प राशि रत्न संस्थान 55 छाता बाजार, सदर बाजार मथुरा का पता बताकर महंगे-महंगे स्मार्टफोन कम कीमतों पर भेजने की कहकर लोगों को झांसे में लेते थे। पार्सल में रैपर के अंदर मोबाइल फोन की जगह छोटी-छोटी चीजें जैसे-लॉकेट, यंत्र आदि रखकर पार्सल भेज कर रुपये ठग लेते थे। पुलिस ने दुष्यंत निवासी विष्णुपुरी, कृष्ण कन्हैया निवासी दयानतपुर, तुषार मलिक निवासी नेहरू कॉलोनी, रजत पारासर निवासी कांशीराम कॉलोनी और शिवम निवासी विष्णुपुरी के खिलाफ कार्रवाई तय की है।

कोतवाली सदर में दो कॉल सेंटरों पर हुई कार्रवाई

एसओजी व कोतवाली सदर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को मुरसान गेट स्थित एक गेस्ट हाउस व वाला पट्टी क्षेत्र में छापेमारी करके दो कॉल सेंटरों पर कार्रवाई तय की थी। पुलिस ने दोनों स्थानों से 20 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व रजिस्टर आदि बरामद किया था। पुलिस की मानें तो लोगों को फोन करके कम कीमत में महंगी चीजों जैसे-मोबाइल फोन, घड़ी व जूते आदि आफर के तहत कम कीमत में मिलने का झांसा दिया जाता था। बताए पते पर डाक पार्सल द्वारा वस्तुओं की जगह पार्सल में कम कीमत के सामान को पार्सल में भेजकर ठगी करते है। पार्सल रिसीव हो जाने के बाद रुपये खाते में आ जाते थे। इसके बाद उन नंबर से संपर्क करना बंद कर देते थे।

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

दुर्गेश कुमार निवासी हतीसा, संतोष शर्मा निवासी वाला पट्टी, राहुल शर्मा निवासी माधव बिहार कॉलोनी, लोकेश कुमार निवासी हतीसा, अनवर निवासी लाला का नगला, अफरान निवासी लाला का नगला, सौरव शर्मा निवासी इगलास अड्डा, इमरान निवासी लाला का नगला के खिलाफ कार्रवाई की। इसके साथ ही सुंदर निवासी घंटाघर, अभिषेक निवासी राम मंदिर के पास पीपल चोक, श्रीनगर,माही निवासी तमन्नागढ़ी अलीगढ़ रोड, प्रीती उर्फ पूजा निवासी बिजली घर ओढ़पुरा, मोनिका निवासी हरिया सासनी व सुमन निवासी छोटा नवीपुर नयी बस्ती के खिलाफ कार्रवाई तय की गई।

..

कॉल सेंटरों के माध्यम से लोगों से ठगी किए जाने की सूचना मिली थी। कोतवाली सदर व हाथरस गेट पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर छापेमारी की गई। दो अलग-अलग मामलों में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। फर्जी कॉल सेंटर संचालक विभिन्न राज्यों के लोगों को फोन करके ब्रांडेड सामान दिए जाने के नाम पर ठगी करते थे।

प्रकाश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक।

chat bot
आपका साथी