बिना सूचना दिए अनुपस्थित हैं एसीएमओ व महिला लिपिक

सीएमओ को उपस्थिति रजिस्टर देखने के बाद मिली जानकारी अब एसीएमओ व महिला लिपिक को नोटिस जारी कर मांगा जवाब।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 03:22 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 03:22 AM (IST)
बिना सूचना दिए अनुपस्थित हैं एसीएमओ व महिला लिपिक
बिना सूचना दिए अनुपस्थित हैं एसीएमओ व महिला लिपिक

संवाद सहयोगी, हाथरस : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व महिला लिपिक पिछले कुछ दिनों से लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। इसकी वजह से विभाग के महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अब सीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर देखने के बाद एसीएमओ व महिला लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब संतोषजनक न होने पर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डा. मुकेश कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इनके पास कोविड वैक्सीनेशन कार्य के अलावा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हैं, लेकिन आठ नवंबर से एसीएमओ बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। उच्च अधिकारियों के फोन करने पर काल रिसीव नहीं की जा रही। वहीं कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक कल्पना गुप्ता भी 16 नवंबर से अनुपस्थित चल रही हैं, जबकि उनके पास आरटीआइ जैसा महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी है। महिला लिपिक पर आरोप है कि वे अपने साथ अलमारी की चाबी भी ले गई हैं, जिसकी वजह से कामकाज प्रभावित हो रहा है। अब सीएमओ डा. चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने अनुपस्थित चल रहे एसीएमओ व महिला लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रधान संगठन के धरना को दिया समर्थन

जासं, हाथरस : अखिल भारतीय प्रधान संगठन के अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन में शनिवार को रालोद के प्रदेश महासचिव प्रवीन पौनिया पहुंचे और समर्थन दिया। उन्होंने प्रधानों की मांग पूरी करने की अपील की। पूर्व चेयरमैन देशराज, चौबे प्रधान, राजकुमार प्रधान कुरावली, धर्मवीर प्रधान, हमवीर प्रधान, मानिकचंद प्रधान, अतुल राणा, शिवम यादव, नंदकिशोर गुरु, भूरा पहलवान, हरी पहलवान, अमित सिंह, हरीश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी