पौधों से ऐसी सजाई धरा, जिदगी को बनाया हरा भरा

विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष फोटो- 6 सासनी के गांव तिलौठी निवासी नरेश के सिर पर है पर्यावरण बचाने का जुनून 300 पौधों का पौधारोपण करने का है इस इस बार लक्ष्य 100 पौधे कर चुके वितरित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 12:08 AM (IST)
पौधों से ऐसी सजाई धरा, जिदगी को बनाया हरा भरा
पौधों से ऐसी सजाई धरा, जिदगी को बनाया हरा भरा

जागरण संवाददाता, हाथरस: कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको कुछ न कुछ करने का जुनून रहता है। इन्हीं में हैं सासनी के गांव तिलौठी के नरेश प्रताप सिंह जिनको पर्यावरण बचाने की धुन सवार है। वह जहां भी जाते हैं और बैठते हैं वहां पर्यावरण बचाने की चर्चा जरूर करते हैं। बीते साल उन्होंने 100 पौधे अपनी जेब से खरीदकर गली और मोहल्लों के लोगों को ये कहकर दिए कि पर्यावरण रहेगा तो हम स्वस्थ रहेंगे इसलिए पर्यावरण बचाने के लिए हर किसी को पहल करनी चाहिए। कौन हैं ये पौधों के पुजारी नरेश प्रताप सिंह यूं तो पेशे से किसान हैं। मगर किसान होने के साथ-साथ शिक्षित भी हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने अलीगढ़ मुसिलम विश्वविद्यालय एग्रीकल्चर से एमएससी प्लांट प्रोटेक्शन से किया है। पिता के अलावा छोटा भाई भी किसान है। सभी खेतीबाड़ी करते हैं। कुछ साल पहले प्राइवेट सेक्टर में कुछ साल नौकरी भी की, मगर पर्यावरण का ऐसा जुनून था कि गांव लौट आया और पौधारोपण शुरू कर दिया। शुरुआत में तो गांव के लोगों ने टोकाटाकी की, मगर कुछ शिक्षित गांव वालों से उत्साह बढृाया तो लगातार पर्यावरण को लेकर काम करता रहा। बीते साल 2019 में खुद की जेब से 100 पौधे लेकर गली और मोहल्ले के लोगों को वितरित किए और कहा कि अगर पर्यावरण बचेगा तो ये धरती बचेगी और धरती बचेगी तो हम बचेंगे। 300 पौधे लगाने का संकल्प नरेश बताते हैं कि पौधारोपण लगाने को लेकर सरकार भी जागरूक है। हर साल पौधारोपण होता है। मगर अफसोस पौधों का रखरखाव होने के अभाव में सारे पौधे वक्त से पहले ही मर जाते हैं। ऐसे में हमें पौधों की चिता करनी होगी। इस साल भी 300 पौधों को लगाने का संकल्प लिया है।

-

बाग में ही बना लिया मकान शहरों में भागदौड़ भरी जिदगी से अच्छा तो अपने गांव का प्रदूषण मुक्त वातावरण है। अमरूद के बाग में मकान बना लिया है जहां पूरा परिवार रहता है और कभी बीमार होने जैसी शिकायत नहीं होती है। बागवानी का भी शौक

नरेश बागवानी करना पसंद करते हैं और चाहते हैं कि आपका घर खूबसूरत रंग-बिरंगे पौधे से सजा रहे तो उन पौधों का ख्याल आपको रखना होगा। खाद-पानी और धूप पौधों का खाना है अगर आप के पौधों को ये बराबर मिलता रहे तो आप की बगिया हमेशा खिली-खिली और हरी-भरी नजर आएगी। पौधों के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल जरूरी है। वर्मी कंपोस्ट के एक बार प्रयोग करने के बाद ये लंबे समय तक जमीन की उपजाऊ क्षमता को बनाए रखता है। वह कहते हैं वर्मी कंपोस्ट की विधि भी समय समय पर अपनाते रहते हैं। 20 बीघा अमरूद की बागवानी अभी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी