'कई लोगों से रंजिश, तमंचा रखना मजबूरी'

जिला बदर युवक के पास मिला तमंचा तो गिनाई वजहें युवक का नाम चुनाव प्रभावित करने वालों की लिस्ट में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 01:29 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 01:29 AM (IST)
'कई लोगों से रंजिश,  तमंचा रखना मजबूरी'
'कई लोगों से रंजिश, तमंचा रखना मजबूरी'

संस, हाथरस : हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने जिला बदर आरोपित के पास से तमंचा बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में उसने तर्क दिया कि उसकी कई लोगों से रंजिश चल रही है, इसलिए तमंचा रखना उसकी मजबूरी है।

गांव कछपुरा के रहने वाले अजीत को पुलिस ने चुनाव प्रभावित करने वाले शातिरों की सूची में शामिल कर रखा है। ऐसे सभी लोगों पर पुलिस नजर रख रही है। ऐसे सभी आरोपितों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल जितेंद्र कुमार दीखित के मुताबिक अजीत पर हाल ही में गुंडा एक्ट लगाया गया था। उसे जिला बदर कर 15 दिन में जिला छोड़ने की चेतावनी दी गई थी। अजीत के चुनाव को प्रभावित करने की आशंका पर शनिवार को पुलिस उसके घर पहुंची। अजीत के आपराधिक इतिहास को देखते हुए घर की तलाशी ली गई। तलाशी में घर से एक तमंचा मिला। इस पर अजीत को गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी