आढ़ती की बाइक से 1.80 लाख रुपयों का थैला पार

अलीगढ़ के खैर से किसान का पेमेंट देने सहपऊ आ रहे थे आढ़ती मुरसान-सादाबाद मार्ग पर वारदात पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:01 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:01 AM (IST)
आढ़ती की बाइक से 1.80 लाख रुपयों का थैला पार
आढ़ती की बाइक से 1.80 लाख रुपयों का थैला पार

संसू, हाथरस : अलीगढ़ के खैर इलाके से सहपऊ क्षेत्र के किसान को रुपये देने आ रहे आढ़ती से मुरसान-सादाबाद मार्ग पर दो अपाचे सवार चार बदमाशों ने रुपयों से भरा थैला पार कर दिया। थैले में 1.80 लाख रुपये थे। पीड़ित ने पहले तमंचे के बल पर लूट की सूचना दी थी, बाद में तहरीर के आधार पर मुकदमा चोरी की धाराओं में दर्ज किया गया है।

अलीगढ़ जनपद की कोतवाली खैर के गांव नगौड़ा निवासी सचिन गौतम की खैर मंडी में आढ़त है। सचिन गौतम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह बाइक से सहपऊ के गांव गुतहरा के पवन ठाकुर को पेमेंटे देने जा रहा था। थैले में 1.80 लाख रुपये रखकर मंगलवार को खैर से सहपऊ के लिए निकला था। उसकी बाइक मुरसान-सादाबाद सीमा क्षेत्र के गांव लुहेटा के निकट पास पहुंची। वहां बाइक रोककर वह लघुशंका कर रहा था, तभी दो अपाचे बाइकों पर चार बदमाश आए। बदमाशों ने उसकी बाइक से टंगा थैला पार कर दिया और मुरसान की ओर भाग गए। सादाबाद कोतवाली के अपराध निरीक्षक प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए और काफी देर तक सीमा विवाद होने के बाद मामले को कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में ही पाया गया। पीड़ित सचिन ने बताया कि अपाचे सवार बदमाशों ने उसे मुरसान में भी ओवरटेक किया था, मगर तब उसे बदमाश होने का अंदेशा नहीं था। इसलिए उसने ध्यान नहीं दिया। इधर पुलिस को आशंका है बदमाश अलीगढ़ जनपद के ही हैं। हालांकि पहले पीड़ित ने तमंचे के बल पर लूट की सूचना दी थी। सादाबाद के इंस्पेक्टर क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी