95 हजार बच्चों को नहीं मिले स्वेटर

सर्दी ने दी दस्तक, 23 हजार ब'चों को ही मिल सके अभी स्वेटर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:02 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:02 AM (IST)
95 हजार बच्चों को  नहीं मिले स्वेटर
95 हजार बच्चों को नहीं मिले स्वेटर

संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर वितरण की गति काफी सुस्त चल रही है। जिस पर उच्च अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। पंद्रह दिन बीतने के बाद भी मंगलवार तक सिर्फ 23 हजार विद्यार्थियों को ही स्वेटर मिल पाए थे।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को हर साल कई योजनाओं का लाभ दिया जाता है। सर्दियों की शुरुआत से पहले पिछले महीने ही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 1.18 लाख विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित कराने के निर्देश जारी किए गए थे। पचास फीसद बजट भी जारी कर दिया गया था। जिलाधिकारी ने समय से विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित कराने के निर्देश बीएसए हरीशचंद्र को दिए थे। प्रत्येक दिन स्वेटर वितरण की जानकारी शासन को उपलब्ध कराई जाती है। जिले में अभी सिर्फ 23 हजार विद्यार्थियों को ही स्वेटर मिल पाए हैं, जबकि बुधवार को बूंदाबांदी के साथ सर्दी भी बढ़ गई है। प्रदेश के 33 जिले ऐसे हैं, जहां सुस्त गति से स्वेटर वितरण का कार्य चल रहा है। इसमें हाथरस जिला भी शामिल है। अब उच्च अधिकारियों ने सख्त नाराजगी व्यक्त की है। इसी गति से स्वेटर वितरित कराए गए तो नवंबर खत्म होने के बाद भी शत प्रतिशत विद्यार्थियों को स्वेटर नहीं मिल पाएंगे। अब बीएसए हरीशचंद्र ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दोबारा निर्देश जारी किए हैं कि स्वेटर वितरण के कार्य में तेजी लाई जाए।

chat bot
आपका साथी