भीम आर्मी के कार्यकर्ता से मारपीट में 50 पर मुकदमा

बूलगढ़ी में गुरुवार को मृतका के स्वजन से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:28 AM (IST)
भीम आर्मी के कार्यकर्ता से  मारपीट में 50 पर मुकदमा
भीम आर्मी के कार्यकर्ता से मारपीट में 50 पर मुकदमा

संस, हाथरस : बूलगढ़ी में गुरुवार को मृतका के स्वजन से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आए थे। यहां भीम आर्मी के मथुरा के कुछ कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। चन्द्रशेखर के आने से पहले लालमणि व भरत के साथ किसी ने मारपीट कर दी थी। उनकी तहरीर पर चंदपा थाने में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया को नामजद करते हुए 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट और एससीएसटी एक्ट के तहत का मुकदमा दर्ज किया गया है। लालमणि ने 4720 रुपये लूटे जाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे और तमंचे थे। चंदपा इंस्पेक्टर नीतावीर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। हाथरस गेट पुलिस ने तीन शातिरों को दबोचा

संस, हाथरस : कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने शुक्रवार रात अलीगढ़ रोड स्थित नहर पुल के पास चेकिग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। उनके पास से दो चाकू के अलावा तमंचा व कारतूस भी बरामद किए। मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया। कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी मुनीशचंद्र ने बताया है कि इनकी पहचान सुभाष कुमार, गोपाल और धीरज निवासीगण गांव बसगोई थाना सासनी के रूप में हुई है। तीनों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। महिलाओं के साथ गाली

गलौज पर दी गई तहरीर

संसू, सादाबाद : इस्लामनगर निवासी हूरजादी पत्नी ईदु ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि 24 सितंबर की शाम को उसके देवर का लड़का लाठी लेकर आया। उससे तथा उसकी पुत्री से गाली गलौज की। विरोध करने लड़की को गायब करने की धमकी दी।

chat bot
आपका साथी