हाथरस में फर्जी अभिलेखों वाले 45 शिक्षक बर्खास्त

एसआइटी की जांच में फर्जी पाए गए थे जिले के 45 शिक्षक व शिक्षिकाएं विशेष अपील की सुनवाई में पुराने आदेश को कोर्ट ने सही माना।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 03:35 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 03:35 AM (IST)
हाथरस में फर्जी अभिलेखों वाले 45 शिक्षक बर्खास्त
हाथरस में फर्जी अभिलेखों वाले 45 शिक्षक बर्खास्त

संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 45 फर्जी शिक्षक व शिक्षिकाओं पर बीएसए ने कोर्ट का आदेश मिलने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई कर दी।

आगरा के डॉ.बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से वर्ष 2005 में बीएड की डिग्री से नौकरी पाने वालों के प्रमाणपत्रों की जांच एसआइटी ने की थी। सीडी के जरिए फर्जी व संदिग्ध शिक्षकों की सूची बीएसए को उपलब्ध कराई थी। तब जांच के बाद तत्कालीन बीएसए हरीशचंद्र ने 20 जुलाई 2019 को फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी थी। उसके विरोध में शिक्षक कोर्ट चले गए और करीब डेढ़ माह बाद राहत पा गए थे। पुन: सेवा में आने पर वेतन भी पाने लगे थे। पिछले दिनों कोर्ट ने विशेष अपील पर सुनवाई करते हुए जिले के 45 शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के आदेश बीएसए को दिए। मंगलवार को बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने 45 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी। वर्जन--

न्यायालय के आदेश पर अभिलेखों की जांच कराई गई थी। कोर्ट के आदेश पर अब 45 शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। इससे उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

-मनोज कुमार मिश्र, बीएसए, हाथरस। फर्जी शिक्षकों पर अब पुलिस कसेगी शिकंजा

संवाद सहयोगी, हाथरस : जिले के 45 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त होने के बाद अब उनके ऊपर पुलिस भी शिकंजा कसेगी। इन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ पूर्व में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस जांच को गति प्रदान करने के लिए बीएसए पुलिस अधीक्षक से पत्राचार करेंगे।

20 जुलाई 2019 में फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई तय की गई थी। तत्कालीन बीएसए हरीशचंद्र ने कोतवाली हाथरस गेट में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस कार्रवाई होने का डर सताने लगा तो शिक्षक कोर्ट चले गए। कोर्ट ने स्टे दे दिया था। स्टे मिलने के बाद फर्जी शिक्षकों पर पुलिस की विवेचना भी सुस्त हो गई। अब पुलिस की विवेचना तेज हो जाएगी। इनका कहना है

फर्जी शिक्षकों से फिलहाल रिकवरी किए जाने के आदेश नहीं है। जो रिपोर्ट पूर्व में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हुई थी। उस विवेचना में तेजी आ सके, इसके लिए पुलिस अधीक्षक से पत्राचार किया जाएगा।

-मनोज कुमार मिश्र, बीएसए, हाथरस।

इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

हेम सिंह, प्राथमिक विद्यालय किंदोली, मंजू, उच्च प्राथमिक विद्यालय अनीगढ़ी, सीमा वर्मा, प्राथमिक विद्यालय निहालपुर, उदय प्रताप सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोकना कला, नंदलाल शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौरा, नीरज कुमार शर्मा, प्राथमिक विद्यालय हसनपुर बारू, धर्मेद्र चौधरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय दहगंवा, कुंज बिहारी वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतला मेवा, राजेश चतुर्वेदी, उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयभान, लोकेंद्र वर्मा, प्राथमिक विद्यालय नगला दौलतराम, शशिकला, उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर बाद, घनश्याम सिंह, प्राथमिक विद्यालय वनगढ़, साधना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय जटोई, रागिनी सिंह, प्राथमिक विद्यालय भोजगढ़ी, सुमित गौतम, प्राथमिक विद्यालय नगरिया, बलवंत सिंह, प्राथमिक विद्यालय ताजपुर, प्रवीन कुमार वर्मा, प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा, मंगल सैन, उच्च प्राथमिक विद्यालय खोदुआ, सोहन राना, प्राथमिक विद्यालय अंडौली, वेद प्रकाश, प्राथमिक विद्यालय गुखरौली, विशाल सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय नरहरपुर, वीरेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय आरती, तेजवीर सिंह, प्राथमिक विद्यालय रतनपुर, मनोज कुमार परिहार, प्राथमिक विद्यालय अजरोई, कविता, उच्च प्राथमिक विद्यालय सीस्ता, विजय पाल सिंह, प्राथमिक विद्यालय इशौंदा, दुष्यंत सिंह, प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर, लोकेंद्र पाल सिंह, प्राथमिक विद्यालय सिडरमई, सतीश कुमार शर्मा, प्राथमिक विद्यालय कुम्हरई, अरुण कुमार शर्मा, प्राथमिक विद्यालय नगला मान सहाय, सत्य प्रकाश सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय जिरौली, कृष्णकांत शर्मा, प्राथमिक विद्यालय लोधई, अनिल कुमार, प्राथमिक विद्यालय नगला भानचंद्र, कैलाश चंद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय वेदई, अलोक कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा, सुमन लता, प्राथमिक विद्यालय आरिफपुर, रीता यादव, प्राथमिक विद्यालय गदाखेड़ा, विष्णु कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बकायन, मनोज भूषण वरुन, उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंकुरी, अलका सिंह, प्राथमिक विद्यालय गारवगढ़ी, रूपेंद्र सिंह छोंकर, प्राथमिक विद्यालय कपसिया, रवेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय सूमरा, आंनद कुमार, प्राथमिक विद्यालय बहादुर पुर देवकरन, सर्वेंश कुमार चतुर्वेदी, प्राथमिक विद्यालय टीकारी, राजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय बहरदोई।

chat bot
आपका साथी