40 प्रस्तावों को हरी झंडी, 57 सड़कें बनेंगी

नगर पालिका अध्यक्ष कार्यालय में हुई नगर पालिका बोर्ड की बैठक चेयरमैन ने सभी प्रस्तावों को पास बताया, बजट का विशेष प्रस्ताव स्थगित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 01:28 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 01:28 AM (IST)
40 प्रस्तावों को हरी झंडी, 57 सड़कें बनेंगी
40 प्रस्तावों को हरी झंडी, 57 सड़कें बनेंगी

संवाद सहयोगी, हाथरस : नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार देर शाम चेयरमैन आशीष शर्मा के कार्यालय में हुई। बैठक में सभी प्रस्तावों को पास कर दिया गया। वहीं बजट के विशेष प्रस्ताव को चर्चा के लिए अगली बैठक तक टाल दिया गया है। चेयरमैन आशीष शर्मा के मुताबिक बैठक में 40 प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई गई। प्रस्ताव पास होने के बाद शहर में कई विकास कार्यों को गति मिलेगी। शहर में छोटी-बड़ी 57 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। 106 सड़कों की मरम्मत होगी। 11 जगह नई पुलिया बनेंगी। स्थगित किए गए बजट के विशेष प्रस्ताव के तहत बीते साल नगर पालिका को करीब 67 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जिसमें से 66 करोड़ रुपये के करीब खर्च हो गए। प्रारंभिक अवशेष के रूप में 26 करोड़ की राशि मिलाकर 27 करोड़ रुपये का अंतिम अवशेष नगर पालिका पर शेष है। आउटसोर्सिंग पर सैकड़ों कर्मचारी

पास हुए प्रस्तावों के तहत सैकड़ों कर्मचारियों को नगर पालिका नौकरी देगी। इन्हें आउटसोर्स किया जाएगा। छह कंप्यूटर ऑपरेटर, नगर पालिक की सुरक्षा को 12 गार्ड, इगलास रोड स्थित कब्जा मुक्त भूमि के लिए छह सुरक्षा गार्ड, नालों की सफाई और सिल्ट निस्तारण के लिए 30 सफाईकर्मी, रात में सफाई के लिए 30 सफाईकर्मी, शहर के प्रमुख वार्डों में सड़क पटरी की विशेष सफाई हेतु 30 सफाई मजदूरों की गैंग, स्वास्थ्य अनुभाग में संचालन के लिए 18 वाहन चालक, नौ सहायक इलेक्ट्रिशियन और एक चालक, वाटर व‌र्क्स में आउटसोर्सिंग पर चार फिटर, आठ सहायक बेलदार, तीन ट्रैक्टर चालक, छह सफाईकर्मी और एक इलेक्ट्रिशियन, एक मिस्त्री, दो बेलदार व तीन माली, दो फॉलोअर आदि की आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति की जाएगी। इन प्रस्तावों को हरी झंडी

नगर पालिका की बैठक में पास हुए प्रस्तावों के तहत सफाई और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी का वितरण किया जाएगा। किराए पर बोलेरो या स्कॉर्पियो कार रखी जाएगी। राज्य सूचना आयोग में शिकायतों की पैरवी के लिए अधिवक्ता की तैनाती होगी। नगर पालिका के केसों की कोर्ट में पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं की फीस बढ़ाई गई है। चार अंत्येष्टि स्थलों के विकास के लिए चार करोड़ की डीपीआर को मंजूरी दी गई है। नगर पालिका सीमा में जल निकासी के लिए सवा चार करोड़ की लागत से सीसी नाले के निर्माण को मंजूरी दी गई है। तालाब की पुनरीक्षित डीपीआर को भी स्वीकृति जल्द देने की बात कही गई है। इस पर करीब छह से सात करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। नगर पालिका की खाली पड़ी जमीन पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के निर्माण को हरी झंडी दी गई है। सार्वजनिक शौचालयों का सुंदरीकरण किया जाएगा। नगर पालिका की दुकानों का किराया बढ़ाया जाएगा। कई क्षतिग्रस्त पुलियों और नालियों का निर्माण किया जाएगा। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़ा कलेक्शन की योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। स्वीकृत श्मशानों में कमरा व बरामदा आदि बनाया जाएगा। डीएम कार्यालय कैंपस में बारिश के पानी की निकासी के लिए रेन वाटर हार्वे¨स्टग सिस्टम लगाया जाएगा। 100 हैंडपंप रीबोर होंगे। शुद्ध पेयजल के लिए सात हजार लीटर क्लोरीन की खरीद को हरी झंडी दिखाई गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन से प्रचार प्रसार को अनुमति दी गई है। स्ट्रीट लाइट खराब होने पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। वाटर व‌र्क्स द्वारा वसूले जा रहे जल मूल्य को बढ़ाने पर भी नगर पालिका विचार कर रही है। हालाकि हाउस टैक्स को लेकर नगर पालिका ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है और इसे अगले वित्तीय वर्ष से लागू करने का एलान किया है। कुंभ गए सभासद

हाथरस : नगर पालिका हाथरस के तमाम सभासद और उनके परिजन मंगलवार रात को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हो गए। चेयरमैन आशीष शर्मा ने सभी को नगर पालिका से एक बस में विदा किया। चेयरमैन ने कहा कि सभासद कुंभ में हाथरस को ज्यादा समृद्ध, स्वस्थ और स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी