382 कनेक्शन काटे, आठ के खिलाफ चोरी का मुकदमा

-विद्युत कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा न करने का आरोप शहर और देहात क्षेत्र में चलाया जा रहा अभियान वसूली भी तेज।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:19 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:19 AM (IST)
382 कनेक्शन काटे, आठ के खिलाफ चोरी का मुकदमा
382 कनेक्शन काटे, आठ के खिलाफ चोरी का मुकदमा

जासं, हाथरस : विद्युत बिल जमा न करने वालों के खिलाफ बुधवार को भी अभियान जारी रहा। जनपद में शहर और देहात क्षेत्र में 382 कनेक्शन काटे गए। वहीं आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

चंदपा के जेई विवेक भारती ने बताया कि उपकेंद्र से ऊर्जीकृत झींगुरा, पट्टी गढ़ी, चंदपा व अन्य गांव में 51 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। अब तक 650 कनेक्शन काटे जा चुके हैं। हसायन कस्बे में एसडीओ ज्ञान प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में मोहल्ला अहिरान, किला खेड़ा, किशन जाटवान, गढ़ोला मार्ग व अन्य जगह चेकिग अभियान चलाया गया, जिसमें पांच लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। साथ ही चार ऐसे विद्युत उपभोक्ता पकड़े गए जिन्होंने बिल जमा नहीं किए थे। कनेक्शन काटने के बाद बिजली उपभोग कर रहे थे। एसई पवन अग्रवाल ने बताया कि विभाग की ओर से यह अभियान जारी रहेगा। ब्रेकडाउन से 50 गांवों में

चार घंटे आपूर्ति ठप रही

संसू, बिसावर (सादाबाद) : बिसावर व बामोली के मध्य 33 केवी लाइन में ब्रेक डाउन होने के कारण करीब 50 गांवों की विद्युत सप्लाई चार घंटे के लिए बाधित हो गई। काफी कोशिश के बाद कर्मचारियों ने लाइन को चालू किया। विद्युत उपकेंद्र बिसावर पर 33 केवी लाइन बामोली से जुड़ी है। इस लाइन पर बुधवार को सुबह अचानक ब्रेकडाउन हो गया। रदोई, ताजपुर, बरौली, आरएल बिसावर, टाउन, पीजी डब्ल्यू फीडर सहित करीब 50 गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे बिसावर के उद्योग धंधों पर भी असर पड़ा। वही लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। आपूर्ति ठप हो जाने के कारण लोग पेड़ों की छांव में बैठे हुए नजर आए। शॉर्ट सर्किट से लगी आग

संसू, बिसावर (सादाबाद) : कस्बा बिसावर की नई बस्ती निवासी बंटू पुत्र जटाऊ के बंद घर में बुधवार दोपहर को टीवी में अचानक फाल्ट के कारण शार्ट सर्किट हो गया। बंद कमरे में धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने तत्काल मकान मालिक को सूचित किया। मकान मालिक ने ताला खोलकर देखा तो आग लगी हुई थी। लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। तब तक हजारों का सामान खाक हो चुका था। जगतराम होंगे नए एसई

जासं, हाथरस : बिजली विभाग में तैनात अधीक्षण अभियंता (एसई) पवन कुमार अग्रवाल का तबादला सोमवार को लखनऊ हो गया था। उनके स्थान पर अलीगढ़ में अधिशासी अभियंता षष्टम के पद पर तैनात जगतराम को प्रोन्नत कर यहां अधीक्षण अभियंता बनाकर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी