पांच साल की दो बच्चियों समेत 38 मिले पाजिटिव

संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का भी लगातार बढ़ रहा आंकड़ा पिछले दस दिन में 536 लोग हुए कोरोना संक्रमित तो स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा रहा 423।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:01 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:01 AM (IST)
पांच साल की दो बच्चियों समेत 38 मिले पाजिटिव
पांच साल की दो बच्चियों समेत 38 मिले पाजिटिव

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण का खतरा अब बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। गुरुवार को पांच वर्षीय दो बच्चियों सहित 38 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई, वहीं 30 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी।

ये मिले संक्रमित : मुरसान गेट निवासी 45 वर्षीय महिला व 48 वर्षीय पुरुष, बाडी निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति, रामनगर कालोनी निवासी 05 वर्षीय बच्ची व 38 वर्षीय व्यक्ति, मंडी सिकंदराराऊ निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, सोखना निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, इशौंदा निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति, कानऊ हसायन निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, नवीपुर कला निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, साकेत कालोनी निवासी 28 वर्षीय व्यक्ति, जिला महिला अस्पताल परिसर निवासी 17 वर्षीय किशोरी, गिजरौली निवासी 33 वर्षीय युवक, ब्राह्मणपुरी निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, चमनपुर नगला निवासी 25 वर्षीय महिला, ब‌र्द्धवारी निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, सादाबाद गेट निवासी 71 वर्षीय वृद्धा की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जिला अस्पताल परिसर निवासी 40 वर्षीय महिला व 11 वर्षीय बच्ची, हसायन निवासी 29 वर्षीय युवती, मालिन गली निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति, द्वारिकापुर निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति, नवीपुर खुर्द निवासी 11 वर्षीय बालक, जोगीपुरा निवासी 20 वर्षीय युवक, बिसावर निवासी 26 वर्षीय युवक, मदांत निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, सीयल खेड़ा अशोका टाकीज निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, रूहेरी निवासी 23 वर्षीय युवती, रतनगढ़ी निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति, बसगोई निवासी 71 वर्षीय महिला, जैन गली निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, नगला सकत निवासी 20 वर्षीय युवती, राजनगर हसायन निवासी 83 वर्षीय वृद्धा, दादऊ निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, हाथरस निवासी 73 वर्षीय वृद्ध, वसुंधरा एंक्लेव निवासी 05 वर्षीय बच्ची, विभव नगर निवासी 61 वर्षीय महिला और ब्राह्मणपुरी निवासी 17 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पाजिटिव आई। दस दिन में 423 हुए स्वस्थ

कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ राहत की बात यह है कि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा लगातार हो रहा है। पिछले दस दिनों की बात करें तो जिले में 536 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए, वहीं 423 लोग स्वस्थ्य हुए। कोरोना मीटर

कुल जांच: (एक अप्रैल से अब तक)

59658

कुल केस : (एक अप्रैल से अब तक)

1215

आज हुई जांच : 1500

नए केस:38

स्वस्थ्य हुए:30

सक्रिय केस:584

आज हुई मृत्यु: 00

chat bot
आपका साथी