पांच दुकानदारों से होगी साढ़े तीन लाख की वसूली, थमाए नोटिस

संवाद सहयोगी हाथरस मंडी समिति में दुकानदारों पर सख्ती की जा रही है। बकाया वसूली के लिब्लर्ब गोदाम लेने के बाद अभी तक नहीं दिया किराया किराया नहीं देने पर निलंबित किए जाएंगे लाइसेंस।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 01:58 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 01:58 AM (IST)
पांच दुकानदारों से होगी साढ़े तीन लाख की वसूली, थमाए नोटिस
पांच दुकानदारों से होगी साढ़े तीन लाख की वसूली, थमाए नोटिस

संवाद सहयोगी, हाथरस : मंडी समिति में दुकानदारों पर सख्ती की जा रही है। बकाया वसूली के लिए पांच दुकानदारों को मंडी प्रशासन द्वारा नोटिस दिए गए हैं। शीघ्र ही किराया जमा नहीं करने पर दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे।

मंडी समिति में दुकानदारों को मंडी द्वारा गोदाम आवंटित किए गए थे। इनका किराया नहीं दिया जा रहा है। इसमें मंडी के पांच किसानों पर करीब 3.50 लाख रुपये का बकाया निकल रहा है। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी मंडी के आढ़तियों की ओर से गोदामों का किराया जमा नहीं कराया जा रहा है। इसके लिए सख्ती करते हुए मंडी प्रशासन ने पांच आढ़तियों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। इसमें जल्द ही पेमेंट जमा नहीं कराने पर दुकानों का लाइसेंस निलंबित करने को कहा है। मंडी सचिव यशपाल सिंह ने बताया कि किराया नहीं देने वालों से वसूली की जाएगी। बंदियों के लिए लोक अदालत में दस मामलों का निस्तारण

जासं, हाथरस : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध बंदियों के लिए लोक अदालत लगाई गई। इसमें 15 विचाराधीन बंदियों ने आवेदन किए थे। इसमें से दस बंदियों के वादों का निस्तारण किया गया।

जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के मामलों के निस्तारण हेतु मोहम्मद आरिफ, सिविल जज कनिष्ठ प्रभाग, एफटीसी प्रथम को जेल लोक अदालत के लिए नामित किया गया। मोहम्मद आरिफ ने जिला कारागार में बंदियों के आवेदन पत्रों के आधार पर मामलों का निस्तारण किया। इसमें दस वादों का निस्तारण हुआ। कुर्की की कार्रवाई हुई शुरू

संस, हाथरस : सदर कोतवाली के दारोगा जनभेद सिंह ने बताया कि धारा 406 के तहत आदि उर्फ आदित्य अग्रवाल निवासी मुरसान गेट वांछित चल रहा है। उसके कोर्ट में हाजिर न होने पर उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। धारा 82 का नोटिस चस्पा किया गया है। दस सूत्रीय मांग पत्र भेजा

संस, हाथरस : भाकपा जिला सचिव चरन सिंह बघेल ने दस सूत्रीय मांग पत्र ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भेजा है। इसमें डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेने, बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने, किसान कानूनों को वापस लिए जाने समेत विभिन्न मांग रखी है। नूर मोहम्मद, आबिद अली, आरडी आर्य, जगदीश आर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी