343 के कनेक्शन काटे, आठ के यहां बिजली चोरी पकड़ी

250 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है उपभोक्ताओं पर सहपऊ में आठ लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए होगी रिपोर्ट।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 12:42 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 12:42 AM (IST)
343 के कनेक्शन काटे, आठ के यहां बिजली चोरी पकड़ी
343 के कनेक्शन काटे, आठ के यहां बिजली चोरी पकड़ी

जासं, हाथरस : कोरोना की दूसरी लहर सिमटते ही बिजली विभाग एक्शन मोड में आ गया है। शुक्रवार को शहर और देहात क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बकायेदार 343 लोगों के कनेक्शन काटे गए। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ तड़के अभियान चलाते हुए सहपऊ कस्बे में आठ लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। अब इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

जनपद में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 250 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। ओटीएस स्कीम में भी उपभोक्ताओं ने उम्मीद के हिसाब से रुचि नहीं दिखाई। इसके कारण बकाया बढ़ता रहा है। कोरोना के कारण दो महीने से राजस्व जमा करने में देरी हो रही। हजारों उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल जमा नहीं किया। इन हालातों के चलते आखिरकार विभाग ने शुक्रवार से बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। पहले दिन शहर और देहात क्षेत्र में बिल जमा न करने वाले 343 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। कुछ उपभोक्ताओं ने विरोध किया लेकिन मुकदमा दर्ज होने के डर से पीछे हट गए। सहपऊ में आठ लोगों के

यहां बिजली चोरी पकड़ी

कस्बा सहपऊ में बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार को तड़के छापामार कार्रवाई की। टीम ने आठ लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी। अब इन लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। वर्जन

उपभोक्ता बिल जमा करने में ढिलाई कर रहे हैं। उन्हें कई बार मौका दिया जा चुका है। वे समय पर बिल जमा नहीं करेगे तो उनके खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारी रहेगी। बिजली की चोरी न करें। पकड़े जाने पर मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे।

-पवन अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी