इंस्पेक्टर सिकंदराराऊ सहित 33 लोग संक्रमित

जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 120 अब तक 1463 आ चुके कोविड की चपेट में।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:51 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:51 AM (IST)
इंस्पेक्टर सिकंदराराऊ सहित 33 लोग संक्रमित
इंस्पेक्टर सिकंदराराऊ सहित 33 लोग संक्रमित

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले में कोरोना बम फूटा। जिले में 33 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जिसमें सिकंदराराऊ के इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।

दो इंस्पेक्टर सहित 33 संक्रमित

सिकंदराराऊ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रजनेश यादव ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा कल्यानपुर निवासी 50 वर्षीय महिला, कपसिया निवासी 58 वर्षीय महिला, रोशन विहार कालोनी निवासी 24 वर्षीय युवक व 23 वर्षीय युवती, आवास विकास कालोनी निवासी 42 वर्षीय युवक, बीएच आयल मिल रोड निवासी 27 व 21 वर्षीय युवक, परसारा निवासी 61 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई। आवास विकास कालोनी निवासी 54 वर्षीय महिला, पुरदिलनगर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, सिधौली निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति, सिकंदराराऊ के मोहल्ला दमदमा निवासी 27 वर्षीय युवती व 50 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई। सिकंदराराऊ के ब्राह्मणपुरी निवासी 34 वर्षीय युवक, तिराहा बाजार सिकंदराराऊ निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति, मोहल्ला दमदमा निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति, सिकंदराराऊ के मोहल्ला मटकोटा निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति व 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जसराना सासनी निवासी 34 वर्षीय युवक, सासनी अजीत नगर निवासी 65 वर्षीय महिला, टीकारी सासनी निवासी 32 वर्षीय युवती व 63 वर्षीय व्यक्ति, संजय कालोनी सासनी निवासी 23 वर्षीय युवक, विधिपुर सासनी निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति, सासनी के सीकुर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, जलेसर रोड सहपऊ निवासी 22 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पाजिटिव आई। शहबाजपुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, कजरौठी, सादाबाद निवासी 36 वर्षीय युवती, वसुंधरा एंक्लेव निवासी 37 वर्षीय युवती, 85 वर्षीय वृद्धा और 36 वर्षीय युवक, सासनी के आजमपुर निवासी 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई। कांट्रेक्ट ट्रेसिग होना है जरूरी

कोरोना संक्रमण की चेन को यदि कमजोर करना है तो उसके लिए कांट्रेक्ट ट्रेसिग की आवश्यता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मानते हैं कि इसी के जरिए संक्रमण को कम किया जा सकता है। इसके लिए जिस स्थान पर कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे हैं, वहां पर रहने वाले लोगों की सैंपलिग स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा रही है।

कोरोना संक्रमण से शिक्षिका की मौत

बेसिक शिक्षा विभाग के एक विद्यालय में तैनात शिक्षिका की पिछले दिनों तबीयत खराब होने पर स्वजन अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में शिक्षिका का इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। सोमवार को शिक्षिका की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षिका की मौत की जानकारी लगने पर शिक्षक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षक नेताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर घर से कार्य कराए जाने की गुहार लगाई है।

कोरोना मीटर

शहर : हाथरस (नए/कुल)

केस : 120/1463

मृत्यु : 00/08

स्वस्थ हुए : 02/1335

chat bot
आपका साथी