3260 लोगों का किया गया टीकाकरण

18 प्लस व 45 प्लस के लोगों ने लगवाया टीका सिकंदराराऊ में 121 लोगों का किया गया टीकाकरण।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 04:26 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 04:26 AM (IST)
3260 लोगों का किया गया टीकाकरण
3260 लोगों का किया गया टीकाकरण

जासं, हाथरस : जनपद में वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है। बारिश के बावजूद युवाओं में खास उत्साह दिखाई दे रहा है। सोमवार को 19 केंद्रों को 3260 लोगों का टीकाकरण किया गया। 18 प्लस के 1955 लोगों को पहली डोज दी गई। वहीं 91 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 प्लस के 561 लोगों को पहली डोज दी गई। वहीं 653 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

सीएमओ डा. चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है। लोग समय पर टीकाकरण कराते रहें। दोनों डोज लेते रहें। मास्क पहन कर निकलें और शारीरिक दूरी का पालन करें। 121 लोगों का टीकाकरण

संसू, सिकंदराराऊ : नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित भाई जी धर्मशाला में सभासद मुकुल गुप्ता ने सीएचसी के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था, जिसमें 121 लोगों का टीकाकरण हुआ। इस अवसर पर 18 प्लस को पहली तथा 45 प्लस के लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। बरसात के बावजूद लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह देखने को मिला।

चिकित्सा अधीक्षक डा. रजनीश यादव, डा. संजय सिंह, लता, अनीता, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष सूरज वाष्र्णेय, विपिन चंद्र लाल, शेखर पुंढीर, कमलनयन वाष्र्णेय, मधु वाष्र्णेय, नीरज वर्मा, विनीत शर्मा, प्रवीण पचौरी, कपिल शर्मा, अश्वनी कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता का सहयोग रहा। कोरोना को लेकर चला जागरूकता अभियान

जासं, हाथरस: हाथरस समेत पूर्वोत्तर के सभी रेलवे स्टेशनों पर वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आरक्षित एवं अनारक्षित गाड़ियों का संचालन पूरी सतर्कता के साथ हो रहा है। रेल प्रशासन यात्रियों को संचार माध्यमों से जागरूक कर रहा है। पोस्टरों को रेलवे स्टेशनों, परिसरों व ट्रेनों में प्रदर्शित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी