सिकंदराराऊ के उत्पात में 297 पर मुकदमा, 40 गए जेल

पूर्व विधायक ब्लाक प्रमुख के पुत्र व दो जिला पंचायत सदस्य सहित 97 नामजद 200 अज्ञात हैं आरोपित ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 04:56 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 04:56 AM (IST)
सिकंदराराऊ के उत्पात में 297 पर मुकदमा, 40 गए जेल
सिकंदराराऊ के उत्पात में 297 पर मुकदमा, 40 गए जेल

संवाद सूत्र, सिकंदराराऊ : ब्लाक प्रमुख सिकंदराराऊ के चुनाव के दौरान उत्पात मचाने वालों अब पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। 97 नामजद और दो सौ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर 40 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने पूर्व विधायक अमर सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख पुत्र देवेंद्र यादव सहित 97 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी अधिकारी पर ड्यूटी के दौरान हमला करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हत्या का प्रयास सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

शनिवार को मतगणना के पश्चात नगर में सपा समर्थकों के बवाल में प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा समेत सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि कि शनिवार को वोटों की गिनती के बाद दोनों प्रत्याशियों के 39-39 वोट सामने आए। इसकी घोषणा होते ही सपा समर्थित प्रत्याशी सुदामा देवी का पुत्र बंटी यादव उर्फ देवेंद्र सिंह करीब 300 समर्थकों को लेकर रेशमपाल सिंह के मकान के सामने जीटी रोड पर जाम लगा दिया। वोटों की गिनती में अनियमितता का आरोप लगाने लगा। क्षेत्राधिकारी एवं एसडीएम सिकंदराराऊ ने समझाने का प्रयास किया लेकिन देवेंद्र उर्फ बंटी यादव और उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को भगाया और 40 नामजदों को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा अन्य 57 नामजद और 200 अज्ञात लोग भागने में सफल रहे । ये पुलिसकर्मी हुए घायल

हमला एवं पथराव में प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा, उपनिरीक्षक आनंद चौधरी, उप निरीक्षक परवीन कुमार, उपनिरीक्षक रामसरन, हेड कांस्टेबल वीरपाल सिंह, कांस्टेबल जगदीश तथा कांस्टेबल विपिन कुमार को खुली व गुम चोटें आई हैं। इन वाहनों को नुकसान :

फर्रुखाबाद डिपो, कौशांबी डिपो, एटा डिपो, मैनपुरी डिपो, बुद्ध विहार डिपो, साहिबाबाद डिपो सहित कुल नौ रोडवेज बसों पर पथराव कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। 38वीं बटालियन बी कंपनी की बस तथा पुलिस लाइन से आए सरकारी वाहन ट्रक पर उग्र भीड़ ने पथराव कर तोड़फोड़ की और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई। ये आरोपित भेजे गए जेल :

श्रीचंद निवासी भिसी मिर्जापुर, आशीष कुमार हुसैनपुर, विक्रम सिंह व रिजवान एटा, गजेंद्र सिंह आरिफपुर भोगपुर, शीलेंद्र कुमार, शेषपाल व अचल सिंह एटा, नितिन सिहानी गेट गाजियाबाद, प्रताप व अनुराग कुमार एटा, विनोद कुमार कमालपुर, कृष्ण पाल सिंह हिम्मतपुर, राजपाल सिंह लालगढडी, प्रांजन, सतीश चंद्र, गौरव एटा, साधु सिंह, भूरे, रामअवतार, रामनरेश, रामवकील निवासीगण गोपालपुर, राजेश कुमार अगराना, संजय कुमार एटा, आशुतोष यादव एटा, रविद्र सराय, पालू देवर पनाखर, विजय फीरोजाबाद, महाराज सिंह रामपुर अगराना, सोनू देवर पनाखर, सुमित कुमार अवागढ़ (एटा), दिनेश निधौली कलां (एटा), ध्यानपाल एटा, जयपाल सिंह नगला सेवा, मुकेशचंद्र नगला सेवा, इंद्रपाल एटा, लाल सिंह एटा, मानसिंह एटा, शिशुपाल अगराना, रामनरेश निवासी एटा। 57 नामजद फरार

देवेंद्र उर्फ बंटी यादव निवासी एटा, बबलू खेड़िया खुर्द, रिकू कचौरा, ब्रजमोहन बरसामई, विपिन कुमार बरसामई, सतेन्द्र नगला चीला, सुनील नगला हरिया, राकेश कुमार अमृतपुर, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर पहलवान सिकंदराराऊ, सुनील मास्टर नगला जलाल, सतेन्द्र महमूदपुरा, संजय यादव नगला जलाल, आशु रतिभानपुर, राजेश बीडीसी टोली, वीरेंद्र इकबालपुर, मुकेश रतिभानपुर, महेश व रविद्र जिमिसपुर, गणेश व राजा ढावर, संजीव, योगेश, त्रिलोकी, यतेंद्र, अनूप, नीरज, भूरे, लकी, लालू पुत्र वीरेश, भोला, प्रवीन पुत्र रमेश, प्रवीन, कौशल, लालू निवासीगण रतिभानपुर, सुरेंद्र उर्फ पप्पू टोली, संदीप लालगढ़ी, जिला पंचायत सदस्य मनोज बघेल सिकंदराराऊ, विजेंदर जाटव नौरंगाबाद पूर्वी, रिकू भुर्रका, रामकिशन उर्फ बबलू कचौरा, रामविलास टोली, सुनील यादव सभासद द्वारिकापुरी एटा, योगेश यादव एटा, मनजीत निधौली कलां एटा, विनय यादव एटा, वीरेंद्र कुमार एटा, प्रवेंद्र लालगढ़ी, राघवेंद्र लालगढ़ी, मनोज उर्फ बंटी एटा, बृजभान उर्फ संजू भैया लालगढ़ी, मंथन चौधरी लालगढ़ी, शिवप्रताप एटा, दिनेश यादव एटा, रामवीर यादव एटा, पूर्व विधायक अमर सिंह यादव सिकंदराराऊ तथा 200 अज्ञात।

बवाल के बाद भाजपा प्रत्याशी व सपा दफ्तर पर पुलिस मुस्तैद

संसू, सिकंदराराऊ : शनिवार को हुए बवाल के बाद रविवार को भी पुलिस प्रशासन बेहद चौकन्ना रहा। सपा कार्यालय एवं भाजपा प्रत्याशी के आवास पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वहीं कोतवाली पर हाथरस जंक्शन एवं हसायन थाने के पुलिस फोर्स के साथ बड़ी संख्या में पीएसी डेरा जमाए रही। पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए थे।

पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन रविवार को चौकन्ना रहा। सीओ सुरेंद्र सिंह कई घंटे तक कोतवाली में डटे रहे। हसायन कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार एवं हाथरस जंक्शन प्रभारी राजीव कुमार कोतवाली पर मौजूद थे। जीटी रोड स्थित सपा कार्यालय एवं पंत चौराहा स्थित भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के आवास पर पुलिस बल लगा रखा था।

chat bot
आपका साथी