मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार का इनामी, भेजा गया जेल

हाथरस जंक्शन के सराफ से लूट में वांछित चल रहा था शातिर सादाबाद पुलिस व एसओजी को मिली सफलता।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 01:12 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 01:12 AM (IST)
मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार  का इनामी, भेजा गया जेल
मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार का इनामी, भेजा गया जेल

संसू, हाथरस : हाथरस जंक्शन के सराफ से हुई लूट में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को बुधवार रात सादाबाद पुलिस व एसओजी ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। जैतई रोड स्थित बंबा की पुलिया से दबोचा गया। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में एक दर्•ान से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं। तमंचा, कारतूस के अलावा बिना नंबर की बाइक बरामद हुई।

हाथरस जंक्शन के सलेमपुर अड्डे पर किशनपाल वर्मा सराफ के साथ 22 अक्टूबर की शाम को दो मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी।

प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट चतर सिंह राजौरा व उनकी टीम ने 31 अक्टूबर को घटना का अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को मय अवैध असलहा तथा लूटे गए आभूषण, नकदी तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे सहित गिरफ्तार किया था। इसमें शाकिर निवासी लाला का नगला वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बुधवार की रात करीब आठ बजे वांछित इनामी बदमाश को सादाबाद पुलिस व एसओजी ने मुठभेड़ में दबोच लिया।

आपराधिक इतिहास : बदमाश के खिलाफ थाना हाथरस जंक्शन, कोतवाली सदर कोतवाली, सादाबाद व इगलास थाने में लूट, चोरी, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में दर्•ान से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया, निरीक्षक मुनीश चन्द्र, उपनिरीक्षक जोगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जवाहर लाल, कांस्टेबल पंकज कुमार, अमित कुमार, धमेंद्र कुमार, बृजेश यादव के अलावा एसओजी टीम के सचिन कुमार, सोनवीर सिंह, चेतन राजौरा और जोगेंद्र सिंह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी