बैंक-एलआइसी कर्मियों समेत 243 ने लगवाए टीके

नगर पालिका चेयरमैन के अलीगढ़ रोड स्थित प्रतिष्ठान पर 100 लोगों ने लगवाया टीका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:59 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:59 AM (IST)
बैंक-एलआइसी कर्मियों समेत 243 ने लगवाए टीके
बैंक-एलआइसी कर्मियों समेत 243 ने लगवाए टीके

जासं, हाथरस : स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर टीकाकरण के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। 18 प्लस और 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को टीके लगवाए जा रहे हैं। शुक्रवार को शहर के बैंक, एलआइसी व अन्य स्थानों पर 243 लोगों को टीके लगवाए गए। साथ ही कई लोगों ने पंजीकरण भी कराए।

भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा की ओर से कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। अलीगढ़ रोड स्थित प्रतिष्ठान गणेश टावर पर आयोजित शिविर में 18 से 45 आयु वर्ग के 100 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। कैम्प में आए नागरिकों को टीकाकरण के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए गए। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण का कार्य लगातार चलता रहेगा। शिविर में अमृता सिंह, पवन कुमार, विमल दीक्षित, तारा चंदर माहेश्वरी, ललित शर्मा, दिनेश सविता, संजय, जितेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे। आर्यावर्त बैंक में 73 को लगे टीके

आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में कार्मिकों व बैंक मित्रों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 73 कार्मिकों को वैक्सीन लगाई गई। उद्घाटन बैंक के सहायक महाप्रबंधक जेसी चतुर्वेदी ने किया।

कहा कि सरकार ने बैंक कर्मियों को फ्रंटलाइन योद्धा माना है, जो बिना किसी अतिरिक्त सुरक्षा के प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह के निर्देशन में लगे शिविर का संचालन मुख्य प्रबंधक व संयोजक जीके दीक्षित ने किया। बताया गया कि क्षेत्रीय कार्यालय में यह दूसरा शिविर है। प्रथम शिविर शाखा सिकंदराराऊ में लगा था जिसमें 56 कर्मियों का टीकाकरण किया गया था। शिविर में सह संयोजक पीआर शर्मा, क्षेत्रीय कार्यालय की क्विक रेस्पांस टीम के सदस्य प्रबंधक बलवीर सिंह, विक्रम सिंह मीणा, जीके शर्मा का सहयोग रहा। एलआइसी में 70 का टीकाकरण

अलीगढ़ रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। शाखा प्रबंधक विवेक पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगे शिविर में 70 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। इससे पहले लगे शिविर में 100 कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है।

कराया पंजीकरण : गढ़ी तमना स्थित रावत कालोनी में मां नगरकोट कांगड़ा देवी मंदिर पर वैक्सीनेशन पंजीकरण कराया गया। शुभारंभ रुहेरी मंडल अध्यक्ष शिव देव दीक्षित ने किया। जिला संयोजक अनुराग अग्निहोत्री ने रजिस्ट्रेशन किया।

इनसेट--

महाजन धर्मशाला में भाजपा

का टीकाकरण शिविर आज

जासं, हाथरस : भाजपा शहर कमेटी के तत्वावधान में 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए शनिवार को कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप का उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर करेंगे। भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि कैंप में 250 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था है। कैंप का आयोजन हाथरस के मेंडू गेट स्थित महाजन धर्मशाला में 12 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर चार बजे तक किया जाएगा। जिले में 3035 लोगों ने कराया टीकाकरण

संस, हाथरस : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगातार कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। शुक्रवार को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1970 लोगों का टीकाकरण कराया गया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 981 लोगों को टीके की प्रथम डोज लगाई गई। वहीं 84 लोगों को दूसरी डोज दी गई। शनिवार को जैन मंदिर व रोडवेज बस स्टैंड पर टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। शिविर में 200 को लगेंगे टीके

संसू, सिकंदराराऊ : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक नगराध्यक्ष सूरज वाष्र्णेय के आवास पर हुई, जिसमें शनिवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शिविर लगाकर टीकाकरण कराने का निर्णय लिया गया। यह शिविर पुरानी तहसील रोड स्थित धर्मशाला में लगाया जाएगा। इसमें 200 लोगों का टीकाकरण होगा। बैठक में राहुल वाष्र्णेय , सुनील माहेश्वरी , अरविद कुमार , श्याम कुमार , नीरज वाष्र्णेय , दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी