सादाबाद क्षेत्र में 23 स्कूलों के बनेंगे भवन

सादाबाद क्षेत्र में 15 प्राथमिक तथा आठ उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नए भवन बनाए जाएंगे। बुधवार को क्षेत्र के गांव धानोटी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 01:07 AM (IST)
सादाबाद क्षेत्र में 23  स्कूलों के बनेंगे भवन
सादाबाद क्षेत्र में 23 स्कूलों के बनेंगे भवन

संसू, हाथरस : सादाबाद क्षेत्र में 15 प्राथमिक तथा आठ उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नए भवन बनाए जाएंगे। बुधवार को क्षेत्र के गांव धानोटी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने शिलान्यास किया।

मुख्य अतिथि रामवीर उपाध्याय ने कहा कि नए विद्यालय भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। इस वर्ष सादाबाद क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा 160 सड़कों का लगभग पचास करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, खंड विकास अधिकारी सुबोध कुमार पाठक ने आभार व्यक्त किया।

क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला छत्ती, मीरपुर, बिसावर द्वितीय, नगला धनी, तिल्हू चहत्तर, बासपरम, कुरसंडा प्रथम, कुरसंडा द्वितीय, नगला मोहन, गढ़ी ख्याली, धानौटी, नगला हीरालाल, नगला रद्दू, नगला सकत सिंह, मन्स्या कलां व उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव बेदई, कजरौठी, बघैना, गढ़ी भगता, सरौठ, भदूरी, झगरार, महावतपुर में नए विद्यालय भवनों का शिलान्यास किया गया। संचालन अमित प्रताप ने किया। शुल्क कम होने से बढ़ेगा मंडी समिति में व्यापार

संस, हाथरस : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंडी शुल्क आधा करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बुधवार को मंडी समिति कार्यालय पर मंडी सचिव यशपाल सिंह को सौंपा। किसान व व्यापारियों के हित में मंडी शुल्क में 50 पैसे व सरचार्ज में 50 पैसे की कमी कर मंडी शुल्क 50 पैसे सैकड़ा करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगदीश पंकज, कैलाश चंद अग्रवाल, विष्णु गौतम, अनिल वाष्र्णेय, सुरेंद वाष्र्णेय, मनोज बंसल, विजय वाष्र्णेय, राम अग्रवाल, प्रवीन वाष्र्णेय, उमाशंकर वाष्र्णेय, तरुण पंकज मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी