सिकंदराराऊ के बवाल में जेल गए 22 लोगों को मिली जमानत

सिकंदराराऊ में दस जुलाई को मतगणना के दौरान बवाल में जेल गए 40 आरोपितों में से 22 को जमानत मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:26 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:26 AM (IST)
सिकंदराराऊ के बवाल में जेल  गए 22 लोगों को मिली जमानत
सिकंदराराऊ के बवाल में जेल गए 22 लोगों को मिली जमानत

जासं, हाथरस : सिकंदराराऊ में दस जुलाई को मतगणना के दौरान बवाल में जेल गए 40 आरोपितों में से 22 को जमानत मिल गई है। 10 जुलाई को सिकंदराराऊ में ब्लाक प्रमुख के चुनाव और मतगणना हुई थी। यहां सपा से सुदामा देवी और भाजपा से अजय पाल सिंह मैदान में थे। चुनाव परिणाम टाई होने पर लाटरी से परिणाम आना था। इसी दौरान सपा समर्थकों ने बवाल कर दिया था। इस दौरान पथराव और फायरिग की गई। इस मामले में ब्लाक प्रमुख सुदामा देवी का बेटा हिस्ट्रीशीटर बंटी यादव समेत 97 लोगों को नामजद करते हुए कुल 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मौके से 40 आरोपितों को गिरफ्तार कर 11 जुलाई को जेल भेजा था। हिस्ट्रीशीटर बंटी यादव अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। सपा के जिलाध्यक्ष एमएलसी जसवंत सिंह ने बताया कि 22 लोगों को जमानत मिल गई है। हाईटेंशन लाइन का तार

टूटने से दो भैंस मरी

संसू, सासनी : ग्राम पंचायत मौहरिया के अलीपुर में गांव की विद्युत सप्लाई के लिए हाईटेंशन लाइन बनी है। गांव के निकट ही विद्युत नलकूप बना है जहां गांव के मूलचन्द पुत्र दुर्गाप्रसाद के पशु बंधे थे। शनिवार की सुबह तार टूट कर गिर गया था, जिससे दो भैंस मर गईं। विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की मगर कोई नहीं आया, जबकि टूटे तार में सप्लाई बंद नहीं की थी। घर के आगे खड़ी ईको कर

के पहिये व सामान चोरी

संसू, बिसावर (सादाबाद): बिसावर के मोहल्ला चावण निवासी दिलदार खान ने तहरीर में कहा है कि उन्होंने अपनी ईको कार दरवाजे पर खड़ी कर दी थी। शुक्रवार देर रात दो बजे लघुशंका के लिए बाहर आए तो कार के दो पहिये, 4 व्हील कवर व दो शीशे गायब थे।

बाइक टकराने पर मारपीट

संस, हाथरस : शनिवार दोपहर तालाब चौराहे पर फाटक पार करते समय दो युवकों की मोटर साइकिलें आपस में टकरा गईं। एक युवक मोहल्ला श्रीनगर का रहने वाला था। उसने अपने साथियों को बुला लिया और बाइक सवार नसरुद्दीन निवासी कांशीराम कालोनी के साथ मारपीट की। इससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी