2190 ने लिया आरोग्य मेले का लाभ

जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:36 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 12:36 AM (IST)
2190 ने लिया आरोग्य मेले का लाभ
2190 ने लिया आरोग्य मेले का लाभ

संस, हाथरस : जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने चंदपा स्वास्थ्य केंद्र पर मेले का शुभारंभ किया। 2190 लाभार्थियों को मेले में सुविधा उपलब्ध कराई गई।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदपा पर सांसद राजवीर दलेर ने कहा कि अस्पतालों में लंबी लाइन लगी रहती थी। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब मुख्यमंत्री ने इस मेले का आयोजन कर लोगों घर स्वास्थ्य की सुविधा पहुंचाने की पहल की है। सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि 25 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, तथा दो शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में ओपीडी, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श आदि सुविधाएं दी जा रही हैं। 2190 लाभार्थियों को मेले में सुविधाएं प्रदान की गईं। मेले में मिलीं सुविधाएं

कोविड-19 की जाँच, बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच व इलाज, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण तथा परामर्श सेवाएं। कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण एवं उनके उपचार की व्यवस्था। दवा और सभी पैथालॉजी की जांच नि:शुल्क, आंखों की नि:शुल्क जांच, क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन तथा नसबंदी के लिए पंजीकरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, खांसी, बुखार आदि की दवा वितरित की गई। अनुपस्थित मिले चिकित्सक

जन आरोग्य मेलों का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया तो मुरसान ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करील पर चिकित्सक एके वर्मा अनुपस्थित मिले। अब एक दिन का वेतन काटने के निर्देश सीएमओ ने दिए हैं।

chat bot
आपका साथी