सीओ सिकंदराराऊ के पुत्र सहित 20 पाजिटिव

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। लगातार कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:51 PM (IST)
सीओ सिकंदराराऊ के पुत्र सहित 20 पाजिटिव
सीओ सिकंदराराऊ के पुत्र सहित 20 पाजिटिव

जागरण टीम,हाथरस: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीज जिले में निकल रहे हैं। शनिवार को सीओ सिकंदराराऊ के पुत्र सहित बीस लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

सिकंदाराराऊ सीओ के 21 वर्षीय पुत्र के अलावा हाजीपुर निवासी 28 वर्षीय युवक, आवास विकास कालोनी निवासी 27 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक छोटुआ नवीपुर, 59 वर्षीय व्यक्ति सादाबाद गेट, एवरनपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, मानिकपुर निवासी 30 वर्षीय युवक, सहपऊ के बुढाइच निवासी 37 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई। आगरा के टेडी बगिया निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की जांच जिला अस्पताल में हुई। रिपोर्ट पाजिटिव आई। रमनपुर निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, नई बस्ती मुरसान निवासी 52 वर्षीय महिला, मधुगढ़ी निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, सीयलखेड़ा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, मऊ चिरायल निवासी 25 वर्षीय व्यक्ति, हाशिमपुर निवासी 32 वर्षीय महिला, पहल्वतपर खरगौटी निवासी 9 वर्षीय बच्ची व 30 वर्षीय युवक, नगला मंस्या निवासी 27 वर्षीय युवक, गढ़ी तमन्ना निवासी 33 वर्षीय युवक और सहजपुरा निवासी 38 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

44 केंद्रों पर 2532 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार सैंपल तो कराए जा रहे हैं। वहीं जिन लोगों के कोविड वैक्सीन का टीका लगना है। उनका टीकाकरण कराया जा रहा है। शनिवार को जिले के 44 केंद्रों पर 2332 लोगों का कोविड टीकाकरण कराया गया। अब तक करीब 90 हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

तहसील कार्यालय 14 दिन के लिए बंद

सिकंदराराऊ तहसीलदार के कोरोना पाजिटिव निकलने के बाद अब पुलिस क्षेत्राधिकारी के बेटे की रिपोर्ट पाजिटिव आई है । तहसील के सभी कार्यालय 14 दिन के लिए सील कर दिए गए हैं । पुलिस क्षेत्राधिकारी के 20 वर्षीय पुत्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव निकलने से खलबली मच गई है। तहसील कार्यालय बंद होने से तहसील पर अपने काम से आए ग्रामीणों को लौटना पड़ा। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलदार के संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों एवं कर्मचारियों की जांच कराई गई है। न्यायालय एवं कार्यालय में कोई कार्य नहीं होगा।

सावर्जनिक स्थानों पर हो रहे सैंपल

सिकंदराराऊ के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम द्वारा ट्रेन यात्रियों की रैंडम चेकिग की गई। जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मियों ने यात्रियों की कोरोना जांच की। टीम द्वारा उक्त चेकिग को शाम तक किया गया। रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैंडम चेकिग की गई। चिकित्साधीक्षक डा. रजनेश कुमार ने बताया कि मोबाइल टीम द्वारा शनिवार को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन यात्रियों की रैंडम चेकिग की गई।

ओपीडी पर लगी रही भीड़

कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ने के बाद लोगों को लगा लाकडाउन हो सकता है। शनिवार को सुबह से ही काफी संख्या में मरीज जिला अस्पताल उपचार कराने के लिए पहुंचे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। शारीरिक दूरी का पालन भी ओपीडी में कराया गया। अब जिला अस्पताल परिसर में बुखार नापने की मशीन लगाई गई है।

---------

कोरोना मीटर

शहर : हाथरस

नए केस : 81/1420

मृत्यु: 00/08

स्वस्थ हुए: 00/1333

chat bot
आपका साथी