तीन पुलिस कर्मियों सहित 17 लोग कोरोना संक्रमित

जालौन से सोमवार को ट्रेनिग लेकर लौटे थे तीनों पुलिसकर्मी कोरोना की मार सासनी में दस कोरोना संक्रमित मरीज निकलने से मची खलबली सिकंदराराऊ व हसायन मे निकले चार लोग कोरोना पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:18 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:23 AM (IST)
तीन पुलिस कर्मियों सहित  17 लोग कोरोना संक्रमित
तीन पुलिस कर्मियों सहित 17 लोग कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, हाथरस : जिले में कोरोना की जांच का दायरा बढ़ने से मंगलवार को संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त उछाल नजर आया। मंगलवार को पिछले दिनों लिए गए 1282 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिला। वहीं जालौन से प्रशिक्षण लेकर लौटे तीन पुलिस कर्मियों सहित कुल 17 लोग कोरोना संक्रमित निकले। सबसे अधिक दस केस सासनी में निकले। सभी 17 संक्रमितों को मुरसान के एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जिले में तैनात तीन पुलिस कर्मी प्रशिक्षण लेने के लिए जालौन गए थे। सोमवार को तीनों पुलिसकर्मी मोटर साइकिल से लौटे थे। विभागीय अधिकारियों ने कोविड 19 की जांच कराने के निर्देश दिए। किट के जरिए लिए गए सैंपल में तीनों संक्रमित निकले। इसके साथ ही पुरदिलनगर के मोहल्ला इस्लाम नगर की 24 वर्षीय महिला, सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ चिरायल की 52 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली। हसायन क्षेत्र में दो लोग कोरोना संक्रमित निकले। सासनी तहसील में दस लोग संक्रमित मिले। इनमें 12 वर्षीय किशोर, 49 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय युवती, 22 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक, 29 वर्षीय युवक शामिल हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि सीएमओ डॉ. ब्रजेश राठौर ने की है।

बनाए गए नए हॉटस्पॉट :

मुकन्दपुर बिसावर तथा सुसाइन (सादाबाद) में दो लोग कोरोना संक्रमित निकले थे। अब जिलाधिकारी ने दोनों व्यक्तियों के घर से 100 मीटर परिधि के अन्तर्गत क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया है। वहीं बिलारा में 32 वर्षीय युवक संक्रमित निकला था। अब उक्तके घर के सौ मीटर परिधि को हॉट स्पॉट बनाया गया है। इस एरिया में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी। कोरोना मीटर

कुल केस / 24 घंटे में 309/17

सक्रिय केस/24 घंटे में 61/17

स्वस्थ्य हुए /24 घंटे में 244/0

कुल मौतें/24 घंटे में 4/0

कुल टेस्ट /24 घंटे 18952/500 संक्रमित नेताओं के स्वस्थ होने की कामना से कराया हवन

जासं, हाथरस : भारतीय जनता पार्टी की नगर कमेटी ने शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में सर्कुलर रोड स्थित मंदिर श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी जी में हवन यज्ञ कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दुरप्पा के स्वस्थ होने की कामना की। शरद माहेश्वरी ने पांच अगस्त को घरों पर दीपक जलाने, खुशियां मनाने, भजन कीर्तन करने, प्रसाद व मिष्ठान वितरण करने की अपील की। हवन में तमाम भाजपाई शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी