एआरटीओ और सिकंदराराऊ के तहसीलदार समेत 15 संक्रमित

दूसरे जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों का बढ़ता जा रहा आंकड़ा चुनाव निपटने के बाद प्रशासन का जोर गाइड लाइन के पालन पर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:16 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:16 AM (IST)
एआरटीओ और सिकंदराराऊ के तहसीलदार समेत 15 संक्रमित
एआरटीओ और सिकंदराराऊ के तहसीलदार समेत 15 संक्रमित

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना का संक्रमण जिले में तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार को एआरटीओ, सिकंदराराऊ तहसीलदार सहित पंद्रह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया है। संक्रमण को रोकने के लिए लगातार अधिक से अधिक सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए जा रहे हैं। एआरटीओ और तहसीलदार ने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वह अपना कोविड टेस्ट करा लें। मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी का ख्याल रखें।

ये मिले पॉजिटिव

39 वर्षीय महिला एआरटीओ, वसुंधरा एनक्लेव निवासी 32 वर्षीय महिला, सासनी के गांव कौमरी निवासी 25 वर्षीय युवक, सिकंदराराऊ तहसील के 35 वर्षीय तहसीलदार की रिपोर्ट पाजिटिव आई। मीतई निवासी 25 वर्षीय युवती, सुभाष कंपाउंड नेहरू कालोनी निवासी 55 वर्षीय महिला, सादाबाद गेट निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, पोस्ट आफिस वाली गली निवासी 29 वर्षीय युवक, मुरसान गेट निवासी 59 वर्षीय महिला, विमल बिहार कालोनी निवासी 49 वर्षीय महिला, नगला मोहकम निवासी 36 वर्षीय युवक, महरारा निवासी 35 वर्षीय युवती, हाथरस जंक्शन निवासी 35 व 39 वर्षीय व्यक्ति तथा श्री नगर निवासी 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई। सिकंदराराऊ के मोहल्ला सराय छोटे खाँ निवासी एक 71 वर्षीय वृद्धा की तबीयत बिगड़ने पर स्वजन ने उन्हें आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनकी कोविड की जांच कराई गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गईं। 26 केंद्रों पर 1651 लोगों के लगा टीका

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार टीकाकरण कराया जा रहा है। शुक्रवार को जिले के 26 सेंटरों पर कोविड टीकाकरण कराया गया। इस दौरान 1043 लोगों के प्रथम टीका लगा, जबकि 608 लोगों के टीके की दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक 60 हजार लोगों को प्रथम व 20 हजार लोगों को दूसरी डोज का टीका लग चुका है। स्वास्थ्य महकमे को

4500 वैक्सीन मिली

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। पिछले दिनों वैक्सीन की कमी को देखते हुए डिमांड स्वास्थ्य विभाग ने भेजी थी। शुक्रवार को स्वास्थ्य महकमे को 4500 वैक्सीन प्राप्त हो गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डा. विजेंद्र सिंह का कहना है कि वैक्सीन संबंधित टीकाकरण सेंटरों पर भिजवा दी गई हैं। अदालतों में 50 फीसद कर्मचारियों के साथ ही काम, गाइड लाइन जारी

जासं, हाथरस: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनपद न्यायालय के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है। जिला जज सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव चेतना सिंह ने पत्र जारी किया है।

न्यायालय में कार्य करने के लिए 50 फीसद कर्मचारियों को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं। न्यायालय में केवल वही अधिवक्ता व वादकारी उपस्थित होंगे, जिनके मामलों की उस दिन सुनवाई नियत है। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों से संबंधित रिमांड और कार्य केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से निष्पादित किए जाएंगे। ई-मेल के माध्यम से भेजे गए आवेदन में उनके मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी सहित अधिवक्ता व वादकारी का विवरण होगा। इसके साथ शारीरिक दूरी के साथ बैठने, मास्क लगाने और सैनिटाइज करने के इंतजाम रहेंगे।

chat bot
आपका साथी